US की एक्सरसाइज से पहले NKorea लॉन्च कर सकता है मिसाइल

North Korea, Readies, Missile, Launch, US, South Korea

सिओल:  अमेरिका और साउथ कोरिया की ज्वाइंट नेवल एक्सरसाइज से पहले नॉर्थ कोरिया बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। शनिवार को एक गवर्नमेंट सोर्स के हवाले से यह बात एक मीडिया रिपोर्ट में कही गई। इससे पहले शुक्रवार को अमेरिकी नेवी ने कहा था कि अगले हफ्ते उनका एक एयरक्राफ्ट कैरियर साउथ कोरिया के साथ होने वाली ज्वाइंट ड्रिल की अगुआई करेगा।

मिसाइल की रेंज US तक हो सकती है

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह ह्वासॉन्ग-14 इंटर-कॉन्टिनेंट बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) हो सकती हैं, जिनकी रेंज में अमेरिका का अलास्का आ सकता है। यह मिसाइल मीडियम रेंज वाली ह्वासॉन्ग-12 भी हो सकती हैं।

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अगस्त में अमेरिका की टेरेटरी में आने वाले गुआम पर इसी मिसाइल से हमला करने की धमकी दी थी। यह आशंका भी जताई जा रही है कि नॉर्थ कोरिया ह्वॉसॉन्ग-13 आईसीबीएम का टेस्ट कर सकता है, जिसकी पहुंच बाकी 2 मिसाइलों से ज्यादा है और यह अमेरिका के वेस्ट कोस्ट तक वार करने की कैपेसिटी रखती है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।