गैर संगठित श्रमिकों को भी मिलेगा पीएम स्वास्थ्य योजना का लाभ

Non-Organized, Workers, Benefit, PM, Health, Plan

सच कहूँ/सुनील वर्मा

सरसा। शहर गैर संगठित श्रमिकों को भी अब प्रधानमंत्री राष्टÑीय स्वास्थ्य मिशन योजना का लाभ मिलेगा। इसको लेकर गांवों के पश्चात शहर के वार्डो में भी रविवार से सर्वे शुरु हो चुका है। वहीं सर्वे से पूर्व संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की एक बैठक का भी आयोजन किया गया,जिसमें सर्वे कार्य को लेकर रूपरेखा तैयार की गई है। भारत सरकार की इस योजना के तहत सर्वे में चयनित परिवार को सरकार की ओर से 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य लाभ दिया जाएगा।

आपको बता दें कि भारत सरकार की इस योजना की कॉपी सबसे पहले बीडीपीओं के पास मेल पहुंची है। इसके पश्चात उन्होंने इसकी जानकारी जिला के स्वास्थ्य विभाग को दी और रविवार को जिला के स्वास्थ्य विभाग ने इस पर कार्य शुरु कर दिया है। भारत सरकार की इस योजना का सर्वे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों, आशा वर्कर्स व अन्य कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर इस कार्य को पूरा करवाया जाएगा।

सर्वे कार्य पूरा होने के बाद इसकी रिपोर्ट भारत सरकार को भेजी जाएगी। भारत सरकार की ओर से ही परिवारों का चयन किया जाएगा।चयन होने पर परिवार के सदस्य को अपना राशन कार्ड देना होगा। राशन कार्ड का नंबर मिलने पर परिवार के लोगों को योजना का लाभ दिया जाएगा।

जिला मलेरिया अधिकारी डा. दीप गगनेजा ने बताया कि प्रधानमंत्री राष्टÑीय स्वास्थ्य मिशन योजना के तहत शहर के वार्डों में रविवार से सर्वे कार्य शुरू किया गया है। डॉ. दीप ने कहा कि सर्वे कार्य पूरा होने के बाद रिपोर्ट भारत सरकार को भेज दी जाएगी। वहीं से लाभ वाले परिवारों की चयनित सूची जारी की जाएगी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।