केरल से कर्नाटक के मंगलौर पहुंचा निपाह वायरस

Nipah Virus, Panic, Dozendead, bats, Found, HimachalSchool

दिल्ली-एनसीआर समेत जम्मू-कश्मीर, गोवा, राजस्थान, गुजरात और तेलंगाना में अलर्ट जारी

नई दिल्ली, एजेंसी।

पूरे देश में ‘निपाह वायरस’ की दहशत है। कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है तो केंद्र सरकार ने भी इस पर चिंता जाहिर करते हुए परेशान न होने की सलाह दी है। इस वायरस से अब तक 11 लोगों की जान चली गई है, जबकि 18 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं। इन सभी का इलाज किया जा रहा है।

केरल से कर्नाटक के मंगलौर पहुंचे 75 वर्षीय बुजुर्ग और 20 वर्षीय युवती में बुखार के बाद वायरस का प्रभाव दिखने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। दोनों के बेड अलग करके उनके इलाज में बेहद सावधानी बरती जा रही है। केरल से आने वाले अन्य लोगों पर भी नजर रखी जा रही है

निपाह वायरस को लेकर दिल्ली-एनसीआर समेत जम्मू-कश्मीर, गोवा, राजस्थान, गुजरात और तेलंगाना में अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं अब हिमचल प्रदेश में एक दर्जन से ज्यादा मरे हुए चमगादड़ मिलने से सनसनी मच गई है।

हिमाचल प्रदेश के एक सीनियर सेकंडरी स्कूल के प्रांगण में 18 चमगादड़ मरे हुए पाए गए हैं, इस घटना के बाद वन्य एवं जीव विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच पूरे मामले की जांच कर रही है। इन लोगों ने जांच के लिए मरे हुए चमगादड़ों के सैंपल भी ले लिये हैं।

हालांकि यहां चिकित्सा अधिकारियों ने निपाह वायरस की अपवाह को सिरे से खारिज कर दिया है। लेकिन इस वर्ष इनकी संख्या ज्यादा बढ़ है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।