सेफर्ट के अर्धशतक से न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से रौंदा

New Zealand vs Pakistan

ऑकलैंड (एजेंसी)। सलामी बल्लेबाज टिम सेफर्ट (57) रन की अर्धशतकीय पारी और तेज गेंदबाज जैकब डफी (33 रन देकर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को शुक्रवार को पहले टी-20 मुकाबले में पांच रन से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान शादाब खान के 32 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 42 रन की बदौलत 20 ओवर में नौ विकेट पर 153 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने सेफर्ट के 43 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के के सहारे 57 रन की पारी की मदद से 18.5 ओवर में पांच विकेट पर 156 रन बनाकर मैच जीत लिया।

पाकिस्तान की पारी में फहीम अशरफ ने 18 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 31, इमाद वसीम ने 19 और खुशदिल ने 16 रन बनाए जबकि शाहिन आफरीदी 10 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड की तरफ से जैकब ने चार ओवर में 33 रन देकर चार विकेट, स्कॉट कुगेलजिन ने चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट, ब्लेयर टिकनर ने चार ओवर में 35 रन देकर एक विकेट और ईश सोढ़ी ने चार ओवर में 37 रन देकर एक विकेट लिया। न्यूजीलैंड की ओर से सेफर्ट के अलावा मार्क चापमैन ने 34 और ग्लेन फिलिप्स ने 23 रन बनाए जबकि जेम्स नीशम 15 और कप्तान मिशेल सेंटनर 12 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की तरफ से हैरिस रोफ ने चार ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट और आफरीदी ने चार ओवर में 27 रन देकर दो विकेट लिया।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।