हाफिज सईद की हिरासत बढ़ाने के लिए नई अर्जी

Application, Increase, Custody, Hafiz Saeed

लाहौर: मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की हिरासत बढ़ाने की अर्जी एक बार फिर कोर्ट के सामने पेश की गई है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने उसे पब्लिक सेफ्टी के लिए खतरा बताते हुए हिरासत बढ़ाने की मांग की है।

खास बात ये है कि दो दिन पहले ही इस सरकार ने सईद की नजरबंदी बढ़ाने की अर्जी वापस ली थी। बहरहाल, नई अर्जी पर कोर्ट ने सरकार से जवाब तलब किया है। सईद और उसके चार साथियों को जनवरी में घर में नजरबंद किया गया था। सईद की हिरासत 24 अक्टूबर को खत्म हो रही है।

ज्युडिशियल रिव्यू बोर्ड करेगा फैसला

सईद की हिरासत बढ़ाने की मांग करने वाली अर्जी पर तीन जजों वाला ज्युडिशियल रिव्यू बोर्ड फैसला करेगा। मंगलवार को सईद को इस बोर्ड के सामने पेश किया गया। इसमें जस्टिस यावर अली, जस्टिस अब्दुल समी और जस्टिस आलिया नीलम शामिल हैं। पंजाब होम डिपार्टमेंट ने बोर्ड के सामने सईद और उसके चार साथियों की हिरासत बढ़ाने की अर्जी दायर की है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।