फतेहाबाद का मामला: सिरदर्द बनी परिवार पहचान पत्र की गलतियां

विभाग ने पांच साल के बच्चे की अढ़ाई लाख दिखाई इनकम, परिजन हैरान

  • पीड़ित परिवार ने सीएम विंडो में लगाई गुहार, खामियां दूर करने की मांग

फतेहाबाद (सच कहूँ/विनोद शर्मा)। परिवार पहचान पत्र (Parivar Pehchan Patra) बनाने में बरती गई लापरवाही के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला फतेहाबाद में सामने आया। शहर के पुरानी तहसील चौक स्थित खजांची मोहल्ला निवासी एक युवक के पांच वर्षीय बेटे की वार्षिक आय अढ़ाई लाख रुपये दिखाते हुए उनका राशन कार्ड काट दिया है। (Fatehabad) यही नहीं पांच साल के बेटे के नाम हजारों का बिजली बिल भी दिखाया गया। राशन कार्ड कटने से न केवल उक्त परिवार सरकार की योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गया है, वहीं पिछले कई दिनों से परिवार पहचान पत्र सही करवाने के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। थक हारकर अब पीड़ित परिवार ने सीएम विंडो में शिकायत देकर उसका परिवार पहचान पत्र सही करने की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें:– CBSE Bord 10th 12th result: सीबीएसई बोर्ड एग्जाम समाप्त, जानें, कब आएगा परिणाम…

खजांची मोहल्ला निवासी दीपक ने बताया कि वह पिछले कई दिनों से अपने पिता से अलग होकर अपने परिवार सहित किराए के मकान में रह रहा है। उसके पास न कोई प्लाट है, न कोई मकान और न ही उसके नाम कोई बिजली का मीटर है। उसके परिवार पहचान पत्र (PPP) में उसके 5 साल के बेटे नैतिक की वार्षिक इंकम अढ़ाई लाख रुपये दिखाई गई है जोकि गलत है। यही नहीं, उसके पिता के नाम के बिजली बिल को भी उसके 5 साल के लड़के नैतिक के नाम पर दिखाते हुए उसके राशन कार्ड को काट दिया गया है।

दीपक ने बताया कि राशन कार्ड कटने से वह सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पाएगा। (Family ID) परिवार पहचान पत्र में उसके पांच साल के बेटे की दिखाई गई वार्षिक इनकम हटवाने के लिए सीएससी सेंटरों के चक्कर काट रहा है वहीं पांच साल के बेटे के नाम से दिखाए गए बिजली बिल को हटवाने के लिए बिजली निगम कार्यालयों में भटकने को मजबूर है लेकिन कहीं उसे राहत नहीं मिल रही। आखिरकार अब उसने सीएम विंडो में शिकायत देकर मुख्यमंत्री से उसके परिवार पहचान पत्र को सही करने की गुहार लगाई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।