पश्चिमी अरब सागर, दक्षिणी हिन्द महासागर में नौसेना ने बढ़ाई ताकत

Indian Navy, Strength, Western, Arabian Sea, Southern Indian Ocean

नयी दिल्ली: भारतीय नौसेना के दो दस्ते पश्चिमी अरब सागर एवं दक्षिणी हिन्द महासागर में दीर्घकालिक तैनाती के लिये भेजे हैं जिनमें से एक दस्ता आज आेमान के दक़्म बंदरगाह पहुंचा, भारतीय नौसैनिक पोत अाईएनएस मुंबई, पनडुब्बी शिशुमार मार्ग में अनेक अभ्यास करने के बाद ओमान पहुंचे हैं, जबकि आईएनएस कोच्चि दक्षिणी हिन्द महासागर की ओर बढ़ रहा है।
भारतीय नौसैनिक पोत एवं पनडुब्बी ने लंबे अरसे बाद किसी विदेशी बंदरगाह पर लंगर डाला है।
नौसेना की पश्चिमी कमान ने पश्चिमी अरब सागर और दक्षिणी हिन्द महासागर में दो नौसैनिक पोत, एक पनडुब्बी एवं दो लंबी रेंज वाले समुद्री टोही विमान तैनात किये हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।