शासन सचिव को दिखाए गुलाबी सुंडी से खराब हुए नरमा के टिंडे

Hanumangarh News
शासन सचिव को दिखाए गुलाबी सुंडी से खराब हुए नरमा के टिंडे

डीसीसी अध्यक्ष और राज्य मंत्री दर्जा ने रखी विशेष पैकेज की मांग

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी व राजस्थान राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास आयोग अध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा) पवन गोदारा ने क्षेत्रीय समस्याओं के संबंध में जयपुर में कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के शासन सचिव पृथ्वीराज और आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के शासन सचिव पीसी किशन से मुलाकात की। दोनों प्रमुख कांग्रेसजनों ने शासन सचिव पीसी किशन और पृथ्वीराज को हनुमानगढ़ जिले में गुलाबी सुंडी से खराब हुए नरमा फसल के टिंडे दिखाते हुए विशेष पैकेज दिलवा किसानों को राहत पहुंचाने की मांग का ज्ञापन सौंपा। Hanumangarh News

इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी ने बताया कि हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर क्षेत्र में किसानों को इस वर्ष बीटी कॉटन में गुलाबी सुंडी के कारण अत्यधिक नुकसान उठाना पड़ा है। इससे नरमा का उत्पादन केवल नाममात्र 0.5 से 1.5 विवंटल ही रह गया है। पिछले वर्ष भी पहले अतिवृष्टि एवं बाद में अधिक तापमान की वजह से किसानों को सभी फसलों की पैदावार में भारी नुकसान उठाना पड़ा था। इस प्रकार लगातार दो वर्षों से हो रहे प्राकृतिक नुकसान की वजह से किसानों की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय हो गई है।

दादरी ने बताया कि केन्द्र सरकार की ओर से नरमा की बीटी फसल के बीज में नॉन बीटी बीज मिला देने से नरमा की फसल में गुलाबी सुंडी का भयंकर प्रकोप हो गया है। इससे किसानों को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। ऐसे में केन्द्र सरकार को पत्र लिखकर नरमा में गुलाबी सुंडी की वजह से हुए नुकसान का मुआवजा दिलवाया जाए। दादरी ने कहा कि जिस प्रकार राज्य सरकार किसानों के हितों के लिए चिन्तित है। इसी क्रम में केन्द्र सरकार पर भी दबाव बनवाकर हनुमानगढ़ जिले के किसानों को विशेष पैकेज दिलवाया जाए। Hanumangarh News

पवन गोदारा ने बताया कि गत दिनों हनुमानगढ़ जिले में संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए प्रभावित पंचायत क्षेत्रों में ग्रामवासियों की ओर से अपने ट्रैक्टर, जेसीबी, मिट्टी के कट्टों व अन्य साधनों से घग्घर नदी के तटबंधों को मजबूत किया गया था। इस कार्य पर हुए खर्च के बिल पंचायत समिति के माध्यम से प्रशासन को भिजवाए जा चुके हैं। लेकिन अभी तक इन बिलों का भुगतान नहीं हुआ है। उन्होंने हनुमानगढ़ प्रशासन के माध्यम से बिलों का भुगतान शीघ्र करवाने की मांग की। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– संगीत ऑडिशन के लिए 10 अक्टूबर तक बढ़ाई आवेदन की अंतिम तिथि