ग्रामीण आवास निर्माण में नादिया जिला देश में अव्वल

Nadia District, First Position, Rural, Hosing, Construction, Country, topnews

कोलकाता (एजेंसी)।

पश्चिम बंगाल के नादिया जिले ने खुले में शौचालय मुक्त अभियान में देश का पहला जिला घोषित होने के बाद अब ग्रामीण आवास योजना में भी अव्वल स्थान अर्जित किया है।

आधिकारिक सूत्रों ने केंद्र सरकार की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि नादिया जिले ने वित्तीय वर्ष 2016-17 और 2017-18 दोनों ही अवधि में यह उपलब्धि हासिल की है। वर्ष 2016-17 में 48,520 मकानों के निर्माण के निर्धारित लक्ष्य का 98.06 प्रतिशत निर्माण पूरा कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण आवास योजना(पूर्व में इंदिरा आवास योजना), मिशन निर्मल बांग्ला और 100 दिन कार्ययोजना के साथ ही जिले के सभी हिस्सों में एलपीजी एवं बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने के अभियान के तहत दोनों वित्तीय वर्ष में 660 करोड़ रूपये व्यय किये गये हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।