नाभा जेल ब्रेक मामला: सुरक्षा प्रबंधों के बीच आरोपी अदालत में पेश

Nabha Jail Break Case, Accused, Court, Hearing, Punjab

आगामी सुनवाई 27 को

पटियाला। नाभा जेल ब्रेक के आरोपियों को वीरवार को यहां अतिरिक्त सैशन जज मुहम्मद गुलजार की अदालत में पुलिस की ओर से भारी सुरक्षा प्रबंधों के बीच पेश किया गया।

इस दौरान अदालत ने इन आरोपियों के विरुद्ध प्रभार फ्रम करते हुए आगामी सुनवाई 27 जुलाई पर डाल दी है। पुलिस की ओर से आज आतंकवादी हरमिन्दर सिंह मिंटू निवासी गांव डल्ला जालंधर, पलविन्दर सिंह पिन्दा, बिक्कर सिंह निवासी गांव मुद्दकी फिरोजपुर, जगतवीर सिंह निवासी गांव रामपुरा भटिंडा, भीम सिंह, जगमीत सिंह, तेजिन्दर शर्मा वासियान नाभा,

चरनप्रीत सिंह, हरजोत सिंह, रणजीत सिंह वासियान होशियारपुर, नरेश नारंग निवासी हनूंमानगढ़ राजस्थान, संजीव कालड़ा निवासी लुधियाना, मुहम्मद आसीम निवासी उत्तर प्रदेश, गुरप्रीत सिंह मांगेवाल और कुलप्रीत सिंह उर्फ नीटा दयोल वासियान मोगा सहित 23 आरोपियों को अदालत में पेश किया गया।

पुलिस की ओर से इस मामले में पहले गिरफ़्तार किए गए 15 आरोपियों के खिलाफ चालान पेश किया गया था, जिसके बाद आज पुलिस की ओर से 8 और आरोपियों के खिलाफ सप्लीमेंटरी चालान पेश किया गया, जिसके बाद 23 आरोपियों के खिलाफ चार्ज के लिए बचाव पक्ष के वकीलों की ओर से बहस की गई।

इस प्रक्रिया को सुनने के बाद माननीय अदालत की ओर से अलग-अलग धाराओं के अंतर्गत प्रभार फ्रÞेम किए गए। इस मौके बचाव पक्ष के तौर पर बिक्ररमजीत सिंह भुल्लर, एसएस सग्गू, दर्शन सिंह नाभा व अन्य वकील भी उपस्थित हुए। इन आरोपियों को अदालत में पेस करने मौके सुरक्षा के सख़्त प्रबंध किये हुए थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।