लुटेरों ने रिटायर्ड शिक्षक व पत्नी को उतारा मौत के घाट

Father, Murder, Daughter, Crime, Police, Rajasthan

घर पर राखी बांधने आई थी बहन

अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। भाई-बहन के प्रेम के त्योहार रक्षाबंधन पर सोमवार दोपहर को राखी बांधने आई बहन को दहलीज पर भाई शव व उससे कुछ दूर पर भाभी का खून से सना शव पड़ा मिला। यह दर्दनाक वारदात नवां कोट के पास नाइयां वाला मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के साथ वाले घर में हुई, जहां लुटेरों ने शिक्षा विभाग से रिटायर्ड सुभाष अरोड़ा (68) और उनकी पत्नी कमलेश की दिनदहाड़े हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दंपती ने पहचान लिया था, इसलिए लुटेरों ने उनकी जान ले ली। फिलहाल, घटनास्थल से लूटी गई राशि व सामान के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

घर में रहते थे अकेले

नाइयां वाला मोड़ के पास रहने वाली रेणू अरोड़ा ने बताया कि उनके ताया सुभाष अरोड़ा व ताई कमलेश घर में अकेले रहते थे। उनके बेटे पवन कुमार आस्ट्रेलिया व रमन कुमार अमेरिका में रहते हैं। ताया सुभाष अरोड़ा सरकारी स्कूल से बतौर प्रिंसिपल और ताई कमलेश सरकारी अध्यापिका के पद से सेवानिवृत हुई थीं। सोमवार को दोनों सुबह सैर कर घर लौट आए थे। मंदिर माथा टेकने के बाद सुभाष अपनी बहन सुषमा का राखी बंधवाने के लिए इंतजार कर रहे थे। लगभग ग्यारह बजे के बाद जब उनकी बहन सुषमा पहुंची तो घर का दरवाजा खुला हुआ था।

पहले कमरे के अंदर सुभाष अरोड़ा की लाश पड़ी हुई थी। उनके चेहरे पर सूए से कई वार किए गए थे। यह देख सुषमा शोर मचाते हुए घर से बाहर निकल गईं। आसपास के लोग शोर सुनकर घर के अंदर पहुंचे तो सुभाष अरोड़ा के शव के पीछे (कमरे के अंदर) कमलेश की भी सूए से बुरी तरह गुदी लाश पड़ी हुई थी। कमरों में सारा सामान बिखरा पड़ा था। घटना के बारे में पता चलते ही पुलिस कमिश्नर सुधांशु शेखर श्रीवास्तव, डीसीपी जगमोहन सिंह, डीसीपी एएस पवार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।

पांच से ज्यादा थे लुटेरे

पुलिस के मुताबिक लुटेरों की संख्या पांच से ज्यादा थी। बुजुर्ग दंपती ने पहचान लिया तो लुटेरों ने उनकी हत्या कर दी। वारदात में सूए का इस्तेमाल किया गया है। यह भी माना जा रहा है कि हत्यारे घर में छत के रास्ते से घुसे और लूट व हत्या को अंजाम देकर फरार हो गए।

पुलिस कमिश्नर सुधांशु शेखर श्रीवास्तव ने दावा किया है कि उन्हें घटनास्थल से कुछ सुराग मिले हैं। हत्यारों को जल्द काबू कर लिया जाएगा। विदेश में रहते दंपती के दोनों बेटों को सूचित कर दिया गया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।