नप कर्मचारी ने फंदा लगा की खुदकुशी

Municipal, Member, Commit, Suicide, Workers, Raised, Demand, Action

नाबालिग बेटी को बहला कर ले जाने वाले युवक एवं उसके परिवार वालों से था आहत

अबोहर। नगरपरिषद में तैनात एवं सुभाष नगर निवासी एक सफाई कर्मचारी ने गत रात्रि अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय सम्पत पुत्र जगदीश राय की नाबालिग बेटी ममता को डेढ़ माह पूर्व सुभाष नगर निवासी कुलदीप बहला-फुसला कर भगा ले गया था। इसी बात से वह काफी परेशान रहने लगा था।

जिसके चलते गत रात्रि सम्पत ने फांसी लगा ली। जब सम्पत के बेटे ने अपने पिता को इस हालत में देखा तो शोर मचाया। आसपास के लोगों ने सम्पत को नीचे उतारा तब उसके सांस चल रहे थे, लेकिन जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो उसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

सफाई कर्मचारी यूनियन व परिजनों ने की आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग

मौके पर मौजूद सम्पत की पत्नी नीतू, सफाई यूनियन के ओम प्रकाश, बनवारी लाल, विजय कुमार, पार्षद धर्मवीर मलकट , दलजीत सिंह तिन्ना, गोपीराम सांदड़ सहित मोहल्ले वासियों ने नगर थाना दो में पहुंचकर थाना प्रभारी कुलदीप शर्मा से मुलाकात की और सम्पत की बेटी को बहला फुसला कर ले जाने वाले कुलदीप व उसके माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की।

गोपीराम ने बताया कि नगर थाना दो को परिजनों ने पहले भी शिकायत पत्र देकर कुलदीप के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, परंतु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अगर पुलिस ने पहले ही कार्रवाई करती तो ऐसी नौबत ना आती। उसने पुलिस के अधिकारियों से कहा कि अगर पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करेगी तो वह संघर्ष करेंगे।

इस संबंध में थाना प्रभारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि इस मामले में सम्पत की पत्नी नीतू के ब्यान कलमबद्ध कर लिए गए हैं और मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।