मुंबई ब्लास्ट के दोषी मुस्तफा की मौत

Mumbai blast, Accused, Mustafa Dossa, Serial Blast

मुंबई: 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट मामले में दोषी मुस्तफा दौसा की बुधवार को मौत हो गई। सुबह सीने में दर्द की शिकायत के बाद उसे यहां जेजे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। हॉस्पिटल के डीन टीपी लहाने ने बताया था कि मुस्तफा को हाइपरटेंशन और डायबिटीज की भी शिकायत थी। उसने अपनी हार्ट प्रॉब्लम के बारे में स्पेशल टाडा कोर्ट को बता दिया था। वह बाईपास सर्जरी कराना चाहता था।

 विस्फोटक मंगवाने का मास्टरमाइंड माना जाता है

मुंबई सीरियल ब्लास्ट केस में दोषी मुस्तफा दौसा, अंडरवर्ल्ड डॉन अबु सलेम सहित 6 दोषियों की सजा पर कोर्ट में बहस शुरू हो गई थी। सीबीआई के वकील दीपक साल्वी ने दोषियों के लिए फांसी की मांग की है।  कोर्ट ने सलेम को मास्टर माइंड मानते हुए मुस्तफा दोसा, मो. दोसा, फिरोज राशिद खान, करीमुल्ला शेख और ताहिर मर्चेंट को दोषी करार दिया था।

मुस्तफा दौसा को मुंबई सीरियल ब्लास्ट के लिए हथियार और विस्फोटक मंगवाने का मास्टरमाइंड माना जाता है।  उसे रायगढ़ में हथियार लैंड कराने, आरोपियों को ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान भेजने और साजिश रचने का दोषी पाया गया था।  मुस्तफा दोसा को साल 2004 में यूएई से गिरफ्तार किया गया, तो 2005 में अबू सलेम का प्रत्यर्पण हुआ था।

याकूब मेमन को 2015 में फांसी की सजा दे दी

बताते चलें कि मुंबई सीरियल ब्लास्ट केस में 16 जून को आरोपियों के दूसरे बैच को सजा सुनाई गई थी।  इससे पहले 2007 में 100 लोग दोषी ठहराए गए थे, जबकि 23 बरी किए गए थे।  सुप्रीम कोर्ट तक सुनवाई के बाद याकूब मेमन को 2015 में फांसी की सजा दे दी, जबकि फिल्म अभिनेता संजय दत्त सहित 99 लोगों को जेल भेजा गया था।

12 मार्च, 1993 को मुंबई में एक के बाद एक 12 बम धमाके हुए थे।  इन बम धमाकों में 257 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 700 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. इन धमाकों में 27 करोड़ रुपये संपत्ति नष्ट हुई थी।  इस मामले में 129 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया था। अवैध हथियार मामले में संजय दत्त अपनी सजा पूरी कर चुके हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।