मुलायम सिंह ने किया ऐलान एनडीए कैंडिडेट को करेंगे सपोर्ट

Mulayam Singh, Support, NDA, Candidate, Presidential Election

लखनऊ: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर समाजवादी कुनबे में फिर कलह हो सकती है। दरअसल, पार्टी प्रेसिडेंट अखिलेश यादव को नजरअंदाज करते हुए मुलायम सिंह ने एनडीए कैंडिडेट को सपोर्ट करने का एलान कर दिया है। हालांकि, उनकी शर्त है कि कैंडिडेट कट्टर भगवा सोच वाला न हो और वह सबको मंजूर हो। मुलायम का यह ऐलान कांग्रेस की अगुआई वाले गुट के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।

सभी पार्टियों से मिलकर प्रेसिडेंट कैंडिडेट के नाम पर एक राय बनाने की कोशिश

राजनाथ सिंह और वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को प्रेसिडेंट कैंडिडेट के मसले पर मुलायम से बातचीत की। बताया जा रहा है कि अमित शाह की ओर से बनाया गया पैनल सभी पार्टियों से मिलकर प्रेसिडेंट कैंडिडेट के नाम पर एक राय बनाने की कोशिश कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक, मुलायम ने कांग्रेस को लेकर अपनी संशय के बारे में बीजेपी नेताओं को बताया। साथ ही पार्टी के मामलों को हैंडल करने के अपने बेटे अखिलेश के तौर-तरीकों पर भी आपत्ति जताई है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।