मध्य प्रदेश: कई जगहों पर बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से 7 की मौत, दादा-पोती की दीवार गिरने से नीचे दबकर मौत

MP: 7 Deaths, Due, Rain, and, Celestial, Electricity, Death,

भोपाल/सतना/रीवाध/एजेंसी।

मध्य प्रदेश में बुधवार की रात बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 9 लोग इसकी चपेट में आने से झुलस गए। मरने वालों में एक दंपति और दादा-पोते शामिल हैं। एक अन्य घटना में सेंधवा के पानसेमल में बारिश के बाद दीवार गिरने से दादा और एक साल की पोती की मौत हो गई। इसी कडी में चलते सतना में चार और सीधी में दो की मौत हो गई है। साथ ही तीन लोग झुलस गए। रीवा में भी गाज से एक की मौत और 6 लोग झुलस गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आकाशीय बिजली से पति-पत्नी की मौत- पहली घटना सतना Madhya Pradesh: 7 deaths due to rain and celestial electricity falling in many places, the death of grandfather’s wall collapsed below the deathके सभापुर के पिपरी टोला में हुई। रामनरेश प्रजापति (32) दोपहर 2 बजे पत्नी सरिता (30) के साथ ईंट भट्ठा में काम कर रहा था। तभी तेज बारिश होने लगी, इसी दौरान बारिश से बचने के लिए दोनों आम के पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए। जैसे ही वे पेड़ के नीचे जाकर खडे हुए उस समय आकाशीय बिजली गिरी जिसके गिरने से वे बुरी तरह से झुलस गए, जिसके बाद लोगों ने उन्हें बिड़ला अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

दूसरी घटना— बरौंधा के ग्राम पंचायत पडरी के कबरी टोला में सिपाही लाल वर्मा (60) अपने पोते दिलीप वर्मा (20) के साथ खेत में आम तोड़ने गया था। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिर गई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

दादा-पोते पर गिरी आकाशीय बिजली— सीधी में अमिलिया के हिनौती गांव में प्रदीप पटेल (32) और सुनीता (16) बारिश से बचने पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी और दोनों की मौत हो गई।

इस घटना की बात करे तो रीवा के माड़ो गांव में गाज से आदिवासी परिवार के 6 लोग घायल हुए हैं। रीवा में भी एक व्यक्ति की गाज गिरने से मौत हो गई।
पानसेमल में दीवार गिरी, दो की मौत- बुधवार को मालवा-निमाड़ अंचल में कई जगह आंधी के साथ बारिश हुई। बड़वानी के पानसेमल में मंगलवार रात 11.30 बजे तीन मंजिला निर्माणाधीन मकान की दीवार पड़ोसी परिवार की पतरे की छत पर जा गिरी। जिससे सो रही दादी हीराबाई (70) पति वामन और पोती माही (1) पिता विजय की मौत हो गई और परिवार के 5 लोग घायल हो गए। ग्राम हिंदली में बिजली गिरने से 13 मवेशियों की जान चली गई।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।