बेकाबू ट्रोले ने बाइक को मारी टक्कर , मां-बेटी की मौत

Mother, Daughter, Death, Road Accident, Injured, Rajasthan

लोगों ने किया रास्ता जाम

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। हरमाड़ा थाना इलाके में शुक्रवार सुबह एक बेकाबू ट्रोले ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक नौ महीने की बच्ची सहित उसकी मां की मौत हो गई, वही एक अन्य घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने बताया कि इस हादसे के बाद चालक ट्रोला छोड़ कर मौके से फरार हो गया।

जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह ने बताया कि हादसा सुबह करीब साढे आठ बजे थाना इलाके में स्थित बड पीपली नेशनल हाइवे नम्बर 52 पर हुआ था। जहां बाइक सवार शैतान सिंह , अपनी पत्नी सीमा व उसकी नौ महीने की बच्ची मिठ्ठू को लेकर जयपुर से इटावा भौपजी चौमूं जा रहा था। इस दौरान बजरी से भरा एक ट्रोला अनियंत्रित होता हुआ आया और पीछे से उनको टक्कर मार दी। इस हादसे में उसकी नौ माह की बच्ची मिठ्ठू की मौके पर ही मौत हो गई और दोनों दम्पति गम्भीर घायल हो गए। जहां पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों को घायलों को अस्पताल मे भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान सीमा (30) की मौत हो गई। वहीं पति शैतान सिंह का इलाज जारी है।

हादसे के बाद लोगों में रोष व्याप्त हो गया। नेशनल हाइवे नम्बर 52 जाम कर दिया और ट्रोले में पथराव कर तोड-फोड कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और लोगों को समझाइश कर मामला शांत करवाया। पुलिस ने बताया कि इस दौरान हाइवे पर लम्बा जाम लग गया जिसे पुलिस खुलवाने के लिए करीब दो से तीन घंटे लगे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।