आसमां से बरसी आग, पारा @47

Rajasthan, Temperature, Summer

उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी, लू के थपेड़ों से जनजीवन बेहाल,
अभी ओर बढ़ेगा तापमान

नई दिल्ली/जयपुर (एजेंसी)।

आसमान से बरसती आग एवं लू के थपेडों से उत्तर भारत में गर्मी ने तल्ख तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। शुक्रवार को जहां राजस्थान के अधिकांश शहरों में पारा 47 डिग्री के आसपास पहुंच गया वहीं हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में भी गर्म हवाओं ने जीना मुहाल कर दिया। मौसम विभाग द्वारा प्रदेश में प्रचंड गर्मी एवं लू के आगामी दिनों में बरकरार रहने की भविष्यवाणी के बीच राजस्थान के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने भी अधिकारियों को लू एवं गर्मी से बचने के लिये उपाय करने तथा आम लोगों को सर्तकता बरतने की सलाह दी है।

भीषण गर्मी के कारण पूरा प्रदेश लू की चपेट में आ गया है और पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आने वाले दिनों में तापमान में और अधिक बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में आने से शुक्रवार से नौतपा शुरू हो गया है हालांकि गर्मी का प्रकोप चार दिनों से लगातार जारी है। राजधानी जयपुर का तापमान 45़ 5 डिग्री पहुंच गया। दिन उगने के साथ ही तापमान में बढ़ोत्तरी होने से सड़कों पर आवाजाही कम हो गयी है और लोग जरूरी कामों से ही बाहर निकलते देखे गये। दिन में आसमान से बरसती आग के कारण लोगों की सड़कों पर आवाजाही कम रही और लोग मुंह ढ़क कर बाहर निकलते देखे गये।

 

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।