जन्माष्टमी पर भंडारे में कढ़ी-चावल खाने से 24 से अधिक बीमार

Janmashtami

पीलीभीत (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में पीलीभीत के बरखेड़ा क्षेत्र में जन्माष्टमी(Janmashtami) के अवसर आयोजित भंडारे में कढ़ी चावल खाने से कुछ बच्चों समेत 24 से अधिक लोग बीमार हो गये। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बरखेड़ा कस्बे के पतरसिया गांव में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ग्रामीणों ने भण्डारे का अयोजन किया था।

भंडारे में प्रसाद के रुप में कढ़ी-चावल बनाया गया था। खाने के कुछ देर बाद ही लोगों की हालत बिगड़ने लगी । हालत बिगड़ने पर बच्चों समेत 24 से अधिक लोगों को आनन फानन में सरकारी एम्बुलेंस से बरखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

उन्होंने बताया कि इस दौरान कई बच्चों की हालत ज्यादा खराब होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहाँ उनकी हालत स्थिर है। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुुलिस अधीक्षक रोहित मिश्र ने बताया कि बरखेड़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।