मनी लॉन्ड्रिंग केस: लालू की बेटी के तीन ठिकानों पर ED के छापे

Money Laundering Case, ED, Raid, Lalu Parsad Yadav, Daughter, Bases

पटना: लालू यादव के 12 ठिकानों पर सीबीआई के छापे के एक दिन बाद शनिवार को इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट ( ईडी) ने उनकी बेटी मीसा भारती और उनके पति शैलेष से जुड़े तीन ठिकानों पर छापे डाले।

ऐसा कहा जा रहा है कि यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग केस में की जा रही है। ईडी ने शनिवार सुबह मीसा भारती और शैलेश के तीन ठिकानों पर छापे डाले गए। इनमें दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के नजदीक बिजवासन का फार्महाउस भी शामिल है।

इसके अलावा सैनिक फार्म और घिटोरनी के ठिकाने भी हैं। हालांकि, ईडी ने अभी तक इन छापों को लेकर कोई बयान नहीं दिया और न छापों की वजह बताई। बता दें कि मीसा भारती लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद हैं।

आठ हजार करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप

आज के छापों का कल लालू के 12 ठिकानों पर पड़े सीबीआई के छापों से कोई लेना देना नहीं है। मनी लांड्रिग एक्ट के तहत ईडी ये छापेमारी कर रहा है। मीसा भारती और पति शैलेश कुमार पर आठ हजार करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप है।

मीसा और शैलेश की कंपनी मिशेल पर आरोप हैं कि इसी कंपनी में चार शैल कंपनियों के जरिए पैसा आया था और इसी पैसे से दिल्ली में फार्म हाऊस खरीदा गया था।

ईडी इस मामले में शैल कंपनी के मालिक जैन बंधुओं और शैलेश के सीए राजेश अग्रवाल को गिरफ्तार कर चुका है। सूत्रों के मुताबिक अब तक पूछताछ के दौरान पता चला है कि शैल कंपनियो में बैठे इन लोगों ने इस शेयर को ट्रासंफर करने के लिए बाकायदा अपनी फीस वसूल की थी।

आयकर की पूछताछ में जवाब नहीं दे पाए शैलेश-मीसा

सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग ने अपनी पूछताछ के दौरान शैलेश और मीसा से पैसे की जानकारी मांगी थी लेकिन दोनों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया था। दोनों को साल 2008 से 2016 तक करोडों रुपये आने का पता चला।

ईडी ने मिशेल कंपनी को पैसा देने वाली फर्जी कंपनियों के मालिक वीके जैन और एसके जैन को गिरफ्तार किया था। इसी के आधार पर सीए राजेश अग्रवाल की गिरफ्तारी हुई थी।

सूत्रों का कहना है कि मीसा और शैलेश पर आयकर विभाग और ईडी का शिकंजा कसने के बाद सीबीआई भी इस मामले में मुकदमा दर्ज कर सकती है। इस मामले की जांच की आंच भी लालू यादव तक पहुंच सकती है।

आयकर विभाग को शक है कि मीसा और शैलेस के पास बेनामी संपत्तियां हैं। इस मामले में पिछले महीने आयकर विभाग मीसा भारती से पूछताछ कर चुका है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।