प्रदेश के सांसदों से मिले मोदी

Narendra Modi, Parliament, Meeting, MP, State, Rajasthan

विपक्ष की रणनीति का एकजुटता से जवाब देने की दी नसीहत

जयपुर। (सच कहूँ न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में राजस्थान के सांसदों से मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश के सभी लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य मौजूद रहे। पीएम की सांसदों के साथ यह मुलाकात प्रधानमंत्री आवास पर हुई। सूत्रों के मुताबिक बैठक में संसद सत्र के दौरान उपस्थिति बनाए रखने और एकजुटता के साथ विपक्ष की रणनीति का जवाब देने पर चर्चा हुई। दरअसल, प्रधानमंत्री संसद सत्र के दौरान हर बार अलग-अलग प्रदेश के सांसदों से चर्चा करते है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में प्रधानमंत्री ने सांसदों से राजस्थान के राजनीतिक हालातों पर भी बातचीत की।

गौरतलब है कि पीएम मोदी और सांसदों की इस मुलाकात से ठीक एक दिन पहले ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का तीन दिवसीय राजस्थान दौरा खत्म हुआ है। शाह ने इस दौरे के तहत राजधानी जयपुर में प्रवास करते हुए सत्ता और संगठन के बीच तालमेल बैठाने और बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने सहित विभिन्न महत्वपूर्ण मसलों पर फोकस किया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।