आज एक मंच पर होंगे मोदी-हसीना और ममता

Modi, Hasina, Mamta, Stage, Today

कोलकाता (एंजेसी)।

पश्चिम बंगाल में वीरभूम जिले के बोलपुर स्थित रवींद्रनाथ टैगोर के सपनों का शांतिनिकेतन शुक्रवार को ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने को पूरी तरह तैयार है। इस दिन यहां विश्वभारती विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना सुबह करीब 10 बजे पहुंचेंगी।

उधर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक दिन पहले गुरुवार को ही बोलपुर पहुंच गई हैं। दीक्षांत समारोह के मंच पर मोदी-हसीना और ममता एक साथ दिखेंगे। केंद्रीय विश्वविद्यालय होने के कारण पीएम मोदी विश्वभारती विश्वविद्यालय के कुलाधिपति हैं। वह अपने चार साल के कार्यकाल में पहली बार दीक्षांत समारोह में शामिल हो रहे हैं।

दीक्षांत समारोह के बाद मोदी, हसीना व ममता विश्वविद्यालय परिसर में निर्मित ‘बांग्लादेश भवन’ का उद्घाटन करेंगे। दीक्षांत समारोह व ‘बांग्लादेश भवन’ के उद्घाटन के बाद मोदी व हसीना के बीच अनौपचारिक द्विपक्षीय वार्ता का कार्यक्रम है। इस दौरान दोनों कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत करेंगे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।