मोदी पहुंचे हाइफा , पहले विश्व युद्ध में शहीद हुए 44 भारतीयों को दी श्रद्धांजलि

Narendra Modi, Haifa, Tribute, Indians, Martyred, First World War

नई दिल्ली। बेंजामिन नेतन्याहू के साथ नरेंद्र मोदी हाइफा पहुंचे। पहले विश्व युद्ध में ओटोमन साम्राज्य से हाइफा की हिफाजत करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारतीय जवानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी मौजूद रहे । ये पहला मौका है जब किसी भारतीय पीएम ने यहां श्रद्धांजलि दी।

हाइफा को आजाद कराने के लिए मेजर दलपत सिंह की जांबाजी की वजह से उन्हें इतिहास में ‘हीरो ऑफ हाइफा’ के नाम से जाना जाता है तथा उन्हें भी मिलिट्री क्रॉस से नवाजा गया था।

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार की सुबह येरूशलम से हेलिकॉप्टर के जरिए हाइफा के लिए उड़ान भरी।
  • दोनों नेताओं ने शहीदों को सलामी दी और मौन श्रद्धांजलि अर्पित की।
  • ये पहला मौका है जब किसी भारतीय पीएम ने यहां श्रद्धांजलि दी।

इजरायल का तीसरा सबसे बड़ा शहर है हाइफा

येरुशलम और तेल अवीव के बाद हाइफा इजरायल का तीसरा सबसे बड़ा शहर है। इसका कुल एरिया करीब 64 स्क्वायर किलोमीटर तथा पॉपुलेशन करीब 2.80 लाख है।

हाइफा वो जगह है, जहां पहले विश्व युद्ध में भारतीय जवानों ने वीरता का प्रदर्शन किया था। भारतीय जवानों ने आधुनिक हथियारों से लैस ओटोमन तुर्कों के खिलाफ लड़ते हुए हाइफा की हिफाजत की थी। घुड़सवार भारतीय सैनिकों ने तलवार और भालों से ही दुश्मन सेना को शिकस्त दी थी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।