संदिग्ध अवस्था में लापता गर्भवती महिला का शव बरामद

डीएसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे

अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) स्थानीय नई आबादी गली नंबर 10 छोटी पौड़ी निवासी एक महिला जो सोमवार को संदिग्ध अवस्था में घर से लापता हो गई थी जिसका शव आज प्रात: गांव बकैनवाला के निकट खाले से बरामद हुआ। सूचना मिलने पर अबोहर के डीएसपी एवं अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और समाज सेवी संस्था नर सेवा नारायण सेवा समिति के सदस्यों अनीश बिट्टू नरुला एवं सोनू ग्रोवर के सहयोग से शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल कीमोर्चरी में रखवाया। मौके पर पहुंचे मृतका के पति सुखदेव ने उमा भारती के शव की पहचान मौके पर पहुंचकर की। उमा भारती के पति सुखदेव ने बताया कि वह सोमवार सुबह 11 बजे घर से काम पर गया था तब पत्नी 30 वर्षीय उमा भारती को सही सलामत घर पर छोड़ कर गया था, जब वह दोपहर को खाना खाने के लिए घर पर आया तो घर के बाहर ताला लगा था व उसकी पत्नी लापता था।

यह भी पढ़े:– लुधियाना: तेज रफ्तार कार के बेकाबू होने से एक परिवार के 5 लोगों की मौत

उसने बताया था कि जब उसने आसपास पता किया तो उसका कोई पता नहीं चल पाया जब वह पड़ोसियों के घर से घर के अंदर दाखिल हुआ तो देखा तो घर की सीढ़ियों पर खून बिखरा पड़ा था जबकि चूडियां भी टूटी पड़ी थी जिससे उनकी चिंता बढ़ा दी। उसने बताया कि उमा भारती दो महीने की गर्भवती है। आज प्रात: उसे उसकी पत्नी का शव बरामद होने की सूचना सोशल मीडिया के जरिए मिली। पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।