पूछताछ के लिये मीसा भारती पहुंची ईडी दफ्तर, देने होंगे कई सवालों के जवाब

ED, Notice, Misa Bharti, Shailesh Kumar, Raid

बेनामी प्रॉपर्टी केस

पटना। बेनामी संपत्ति मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी मीसा भारती प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंच गई हैं. उनके साथ उनके पति शैलेष भी हैं । उनसे ईडी केअफसर पूछताछ कर रहे हैं। जिसमें महिला ऑफिसर्स भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि मीसा से पूछने के लिए ईडी के अफसरों ने करीब 40 सवालों की लिस्ट तैयार की है। ईडी ने मीसा और उनके पति को सोमवार को समन जारी किया था। उन्हें मंगलवार को पेश होने को कहा गया था।

बेनामी प्रॉपर्टी के मामले में ईडी (इन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट) ने मीसा भारती के दिल्ली स्थित 3 ठिकानों पर 8 जुलाई को छापे मारे थे।आज की पूछताछ के बाद ईडी ये तय कर सकती है कि इस मामले में केस दर्ज किया जाए या नहीं।

 8000 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग

ईडी को शक है कि कारोबारी बीरेंद्र जैन और सुरेंद्र कुमार जैन ने करीब 8000 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग की है। जैन ब्रदर्स ने ही मीसा को मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए दिल्ली के बिजवासन में करीब डेढ़ करोड़ का फार्म हाउस दिलाया।

ई़डी ने उनके विजवासन, घिटरौनी, सैनिक फार्म हाउस में छापेमारी की थी। बेनामी संपत्ति के मामले को लेकर ये रेड पहले से दर्ज मामलों के आधार पर की गई थी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।