हिमाचल प्रदेश और राजस्थान सरकार के बीच हुई बैठक

Meeting, Himachal Pradesh, Rajasthan, Government, Problem Solving

अब होगा पौंग डैम विस्थापितों की समस्याओं का निराकरण

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। हिमाचल प्रदेश एवं राजस्थान सरकार के प्रतिनिधियों के बीच शिमला में हुई दो चरणों की बैठक में पोंग डैम के विस्थापितों की समस्याओं के आगामी तीन माह में निराकरण को लेकर सहमति बनी है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के साथ वीरवार सुबह हुई बैठक में सभी पात्र पोंग विस्थापितों को भूमि आवंटित किए जाने का निर्णय लिया गया। पौंग विस्थापितों को भूमि आवंटन एवं उनकी अन्य समस्याओं के निराकरण को लेकर हर माह के पहले सोमवार को बीकानेर में बैठक आयोजित की जाएगी।

तीन माह में इन विस्थापितों की समस्याओं का यथासम्भव निराकरण कर लिया जाएगा। राजस्थान की ओर से गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़, जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप, राजस्व एवं पुनर्वास राज्य मंत्री अमराराम चैधरी, खान राज्य मंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह, प्रमुख शासन सचिव राजस्व आलोक और उपनिवेशन आयुक्त एलएन मीना ने इस बैठक में भाग लिया। वीरभद्र सिंह ने पोंग विस्थापितों को किए जा रहे भूमि आवंटन और उनकी समस्याओं को दूर करने के प्रयासों के लिए मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे का धन्यवाद किया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।