स्वास्थ्यमंत्री अनिल विज ने बताई सरकार की योजना

Anil Vij

हरियाणा के हर जिले में बनेगा मेडिकल कॉलेज

  • पूर्ववर्ती सरकारों ने शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र की अनदेखी की: विज

अम्बाला(सच कहूँ न्यूज)। स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश को चिकित्सा शिक्षा का हब बनाने के लिए सरकार द्वारा प्रत्येक जिला में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की पहल आरम्भ कर दी गई है। उन्होंने कहा कि कुरूक्षेत्र सहित कई जिलों में एक से अधिक मेडिकल कॉलेज होने से प्रदेश में चिकित्सकों की कमी नहीं होगी और युवाओं का चिकित्सक बनकर देश और समाज की सेवा करने का सपना पूरा हो सकेगा।

विज शनिवार को आदेश मेडिकल कॉलेज मोहड़ी में कॉलेज के प्रथम सत्र के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जनकल्याण प्रजातांत्रिक प्रणाली की सरकारों में शिक्षा और स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकताएं होती हैं, लेकिन पिछले साठ वर्षों में पूर्व सरकारों ने इन दोनों महत्वपूर्ण विषयों की अनदेखी की है।

चार जिलों में पायलट प्रोजैक्ट

विज ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय सुधार किया जा रहा है, जिसके तहत प्रदेश के चार जिलों में पायलट प्रोजैक्ट के तौर पर राजकीय अस्पतालों में कैथ लैब स्थापित की जा रही हैं। इस तरह की एक लैब अगस्त मास तक सिविल अस्पताल अम्बाला छावनी में स्थापित की ली जाएगी। अस्पतालों में एमआरआई और डायलिसिस जैसी सेवाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

 हर 50 किलोमीटर पर मिलेगी आपातकालीन सुविधा

स्वास्थ्यमंत्री ने कहा कि मोहड़ी, शाहाबाद, करनाल में मैडिकल कालेज तथा सोनीपत में ट्रॉमा सेंटर की स्थापना होने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रत्येक 50 किलोमीटर के अंतराल पर आपातकालीन सुविधाएं उपलब्ध होंगी ताकि लोगों को ऐसी सुविधाओं के लिए दिल्ली, चंडीगढ़ या रोहतक न जाना पड़े। वहीं अम्बाला छावनी में 40 करोड़ रुपए की लागत से कैंसर ट्रसरी सेंटर स्थापित किया जाएगा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।