प्रदर्शनकारियों ने विधायिका की गाड़ी को घेरा

Marketer, Protest, Administration, Raised, Sloganeering

संगत कोटगुरू सड़क पर लगाया जाम

संगत मंडी (मनजीत)। स्थानीय मंडी वासियों का पिछले दो दिनों से घरों व दुकानों में गिरती जहरीली राख ने जीना दुर्भर कर रखा है। राख से दुखी मंडी वासियों ने सोमवार को एकत्रित होकर मंडी को बंद कर संगत-कोटगुरू सड़क को जाम कर प्रशासन खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सड़क के बंद होने से गर्मी में राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

आंखों पर पड़ रहा असर

नगर कौंसिल संगत के पूर्व प्रधान सुशील कुमार गोल्डी ने जानकारी देते हुए बताया कि शराब फैक्ट्री के एक ठेकेदार जहरीली राख खुली जगह में फेंक मिट्टी डाल देता था।

पिछले कुछ दिनों से जमीन का एक मालिक अपनी जमीन को समतल कर रहा था जिसके नीचे से जहरीली राख निकली। उन्होंने कहा कि दिन के समय जब तेज हवा चलती है तो राख उड़कर घरों व दुकानों में चली जाती है। जहरीली राख के कारण लोगों की आंखें खराब हो रही हैं। घरों व दुकानों में पड़ा समान राख के कारण काला हो रहा है।

मौके पर पहुंचा प्रशासन

जाम लगने की सूचना मिलते ही थाना संगत के प्रभारी परमजीत सिंह डोड और नायब तहसीलदार पुनीत बांसल मौके पर पहुंचे और धरनाकारियों को शांत करने का प्रयास किया।

इसी दौरान आम आदमी पार्टी की हलका विधायक रुपिन्दर रूबी भी घटनास्थल पर पहुंची। जब धरनाकारियों ने रूबी को उनके साथ बैठकर संघर्ष करने के लिए कहा तो वह थाने में बात करने का कहकर वहां से खिसकने लगी। विधायिका की जाने से लोगों का गुस्सा सातवें आसमां पर पहुंच गया और उन्होंने रूबी की गाड़ी का घेराव कर दिया।

आश्वासन के बाद धरना समाप्त

आखिर नायब तहसीलदार ने जमीन के मालिक से लिखित तौर पर अस्टाम लिया कि वह चौबीस घंटों के भीतर इस राख को उठा देंगे। इस भरोसे पर सहमत होकर धरनाकारियों ने जाम खोल दिया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।