आराम कहीं जानलेवा ना बन जाए ! एसी के वजह से अब जा चुकी हैं बहुत सी जानें

Air Conditioner

क्या पता एसी (AC) कब ले ले आपकी जान?

चेन्नई का एक परिवार पति, पत्नी और आठ साल का बच्चा एक रात एसी (Air Conditioner) आॅन करके चैन की नींद सो जाता है और ऐसे सोया कि फिर उठा ही नहीं। क्योंकि एसी की गैस कब उनकी जान ले गई ये उनको भी पता नहीं चला। दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी पुलिस को इन तीनों लोगों की लाश बरामद हुई। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस को जांच में पता चला कि इन तीनों की मौत की वजह एयरकंडीशनर से लीक हुई जहरीली गैस बनी।

पुलिस ने बताया कि रात को ये परिवार बिजली जाने पर इनवर्टर आॅन करके सोया था। (Air Conditioner) लेकिन रात में बिजली आ गई और एसी से लीक हुई गैस से परिवार के तीनों सदस्यों की मौत हो गई। बता दें कि एसी की वजह से जान को खतरे का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले एसी का कंप्रेशर फटने की वजह से लोगों की जान जा चुकी है।

ऐसी भी रिपोर्ट्स हैं जिसमें घरों और दफ्तरों में एसी से लोगों को सिर दर्द, सांस लेने में दिक्कतें हुई हैं। ऐसे में सवाल ये है कि इसकी वजह क्या है ? जिससे ठंडक पहुंचाने वाला एसी जानलेवा बन जाता है और घर या दफ़्तर में एसी लगा हो तो किन बातों का जरूर ख़्याल रखा जाना चाहिए।

एसी में कौन सी गैस भरी होती है, जो पूरे घर को कर देती है ठंडा |  (AC)

एसी में कौन सी गैस भरी होती है? CHCLF2 के साथ F22 जिसे, फ्रीओन भी कहा जाता है एयर-कंडीशनर के लिए सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाली गैस है। यह लगातार अलग-अलग तापमान पर अपनी अवस्था (ठोस, तरल और गैस) बदलती रहती है।

फ्रिओन न केवल एयर कंडीशनिंग इकाइयों में उपयोग किया जाता है, बल्कि इसका उपयोग ईमानदार और छाती फ्रीजर में भी किया गया है। उन शीर्ष पर, बड़ी संख्या में वाणिज्यिक और औद्योगिक उपकरण हैं जो खाद्य परिवहन और कोल्ड स्टोरेज गोदाम दोनों में फ्रीओन का उपयोग करते हैं। यहां तक ​​कि dehumidifiers R-22 का उपयोग करते हैं।

नेमप्लेट को देखकर आप पहचान सकते हैं कि आपके एसी (AC) सिस्टम में कौन सा कूलेंट इस्तेमाल किया जा रहा है। यह आपकी इकाई के बारे में सुरक्षा प्रमाणपत्र और विद्युत रेटिंग सहित बहुत सी जानकारी प्रदान करता है। यह जानकारी संभवत: आउटडोर कंडेनसर यूनिट पर स्थित है, या फिर आप यह पता लगाने के लिए निर्माता से संपर्क कर सकते हैं कि यह प्लेट कहाँ स्थित होगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।