विमेंस आईपीएल के ऑक्शन के लिए मंजू गोदारा का चयन

Manju-Godara

 हनुमानगढ़ के गांव फतेहगढ़ निवासी है मंजू

हनुमानगढ़। महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए नीलामी की तिथि घोषित कर दी गई है। पहली नीलामी 13 फरवरी को मुंबई में आयोजित होगी। खास बात यह है कि इस लीग में हनुमानगढ़ जिले के गांव फतेहगढ़ निवासी मंजू गोदारा का चयन पहली बार होने जा रहे विमेंस आईपीएल के ऑक्शन के लिए हुआ है। दुनिया भर से चुनी गई 409 महिला क्रिकेटरों में से मंजू ने भी अपने प्रदर्शन की बदौलत सेलेक्टरों का ध्यान आकर्षित कर यह मुकाम हासिल किया है। मंजू राइट हैंड फास्ट बॉलर और लेफ्ट हैंड बैट्समैन है। बता दें कि दुनिया भर से 1500 खिलाडिय़ों ने इस लीग के लिए आवेदन किया था।

इससे पहले मंजू विमेंस रणजी ट्रॉफी सहित इंग्लैंड में भी क्रिकेट प्रतियोगिताओं में शामिल हो चुकी है। जिले के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि यह भी है कि पूरे हनुमानगढ़ से एक मात्र महिला खिलाड़ी इस लीग में चयनित हुई है। मंजू गोदारा के चयन पर क्षेत्र के क्रिकेट खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है। ज्ञात रहे कि मंजू शर्मा हनुमानगढ़ टाउन के व्यापार मंडल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्र संघ अध्यक्ष भी रह चुकी है। साथ कि दिल्ली की रणजी टीम में भी 2015 से है। मंजू 2011 से 2015 तक राजस्थान की रणजी ट्रॉफी टीम में भी शामिल रही थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।