मेनका गांधी की तबीयत बिगड़ी

Maneka Gandhi, Health, Worsened, Hospital

एयरलिफ्ट कर दिल्ली भेजा

इमरजेंसी वार्ड में भर्ती

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से सांसद और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मेनका गांधी ने शुरूआत में सांस लेने में परेशानी की शिकायत की थी, हालांकि अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक, मेनका गांधी के गाल ब्लैडर में पथरी की समस्या है।

उन्हें दिल्ली रेफर किया गया, जहां उन्हें एयरलिफ्ट कर भेजा गया। मेनका गांधी दो दिनों के दौरे पर पीलीभीत पहुंची थी। यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक करने के अलावा विकास कार्यों का जायजा लिया। केंद्रीय मंत्री इसके बाद दिमागी बुखार से बचाव के लिए विशेष टीकाकरण अभियान का उद्घाटन करने पहुंची थी, जहां अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।