जुनैद हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Junaid Murder Case, Accused, Arrested, Police, Maharashtra

फरीदाबाद। हरियाणा के जिला फरीदाबाद में बहुचर्चित जुनैद हत्याकांड में राजकीय रेलवे पुलिस ने मुख्य आरोपी को महाराष्ट्र से धर-दबोचा है। आरोपी की पहचान अभी तक गुप्त रखी गई है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जीआरपी पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि जुनैद हत्याकांड का मुख्य आरोपी महाराष्ट्र धुले जिले के साकरी में छुपा हुआ है। सूचना प्राप्त होते ही जीआरपी पुलिस की एक विशेष टीम महाराष्ट्र रवाना हो गई और उसे धर दबोच लिया। पुलिस टीम पकड़े गए आरोपी को आज अदालत में पेश करेगी।

मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद जहां पुलिस ने राहत की सांस ली है, वहीं जुनैद के गांव में भी इस बात की सूचना मिलते ही लोगों में एक संतुष्टी नजर आई।

 यह था पूरा मामला

गौरतलब है कि गांव खंदावली निवासी 16 वर्षीय जुनैद की ईएमयू रेल में सीट को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना में जुनैद के दो भाई भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। इस मामले में पुलिस पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी और मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने बकायदा इनाम की भी घोषणा की थी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।