Magical Benefits Of Soaked Figs: रातभर अंजीर को पानी में भिगो कर खाने के जादुई फायदे

Magical Benefits Of Soaked Figs
Magical Benefits Of Soaked Figs

anjeer khane ke fayde: अंजीर स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना जाता है। इसे अधिकतर लोग अपने डाइट में जरूर शामिल करते हैं। चाहे यह बादाम व किशमिश जितनी मात्रा में नहीं खा पाते हो लेकिन एक से दो अंजीर रात में भिगोकर रख दिया जाता है और फिर फूलने के बाद इसे खाया जाता है। अगर कोई व्यक्ति या आप भी कमजोरी से जूझ रहे हैं तो आप भीगी हुई अंजीर को अपनी डाइट का हिस्सा जरूर बना लें। 2 बादाम-अखरोट और भीगे हुए नट्Þस के साथ अंजीर खाना बिल्कुल भी न भूलें। एक गिलास भीगे हुए अंजीर के पानी को दो अंजीर के साथ खाकर अपने दिन की शुरूआत कर सकते हैं। Magical Benefits Of Soaked Figs

अंजीर का पानी क्यों पीना जरूरी | Magical Benefits Of Soaked Figs

  • ब्लड शुगर लेवल को हेल्दी रखना
  • कब्ज से राहत
  • प्रजनन क्षमता में सुधार
  • स्किन हेल्थ को बढ़ावा देना
  • वजन घटाने में सहायता करना
  • ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करना

​हार्ट के लिए फायदेमंद: शरीर में फ्री रैडिकल्स बनने पर हार्ट में मौजूद कोरोनरी धमनियां जाम हो जाती हैं। इससे हार्ट से जुड़ी बीमारियां होने लगती हैं। ऐसे में अंजीर में मौजूद एंटी आॅक्सीडेंटगुण इन फ्री रैडिकल्स को खत्म कर हार्ट को सुरक्षित रखता है। इसके अलावा अंजीर में ओमेगा-3 और ओमेगा-6 फैटी ऐसिड गुण भी होते हैं, जो आपके हार्ट को हेल्दी रखने में मदद करते हैं।

​अस्थमा में भी अंजीर फायदेमंद: अंजीर अस्थमा से भी बचाने में भी मदद करता है। अंजीर के सेवन से शरीर के अंदर म्यूकस झिल्लियों को नमी मिलती है और कफ साफ होता है, जिससे अस्थमा के मरीज को राहत मिलती है। अंजीर फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं। अगर फ्री रेडिकल्स शरीर में बने रहें, तो अस्थमा को और गंभीर बना सकते हैं।

अंजीर का प्राचीन इतिहास | Magical Benefits Of Soaked Figs

जबकि अंजीर का प्राचीन इतिहास भूमध्यसागरीय क्षेत्र के आसपास केंद्रित है, और इसकी खेती आमतौर पर हल्के-समशीतोष्ण जलवायु में की जाती है, फिर भी उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय बागवानी में इसका स्थान है। वानस्पतिक रूप से इसे फिकस कैरिका एल. (फैमिली मोरेसी) के रूप में पहचाना जाता है, यह संभवत: 1,000 से अधिक प्रजातियों को शामिल करने वाली एक प्रजाति में अद्वितीय है, ज्यादातर विशाल “रबड़ के पेड़”, और ज्यादातर उष्णकटिबंधीय। इसे लगभग सार्वभौमिक रूप से अंजीर, सामान्य अंजीर, या खाद्य अंजीर के रूप में जाना जाता है। नाम फ्रेंच (फिगु), जर्मन (फीगे), इतालवी और पुर्तगाली (फिगो) में बहुत समान है। स्पैनिश में यह हिगो या ब्रेवो है। हाईटियन इसे “अंजीर” नामक छोटे, सूखे केले से अलग करने के लिए, फिग फ्रांस नाम देते हैं।

Tips To Control High Cholesterol:शरीर से बैड कोलेस्ट्रॉल को बाहर निकाल देंगी ये चीजें, आहार में अभी करें शामिल