मैडम CM, हम 21वीं सदी में हैं, न कि 1817 में: राहुल

Rahul Gandhi
उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को गांधी की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने निचली अदालत के फैसले पर रोक लगाने की मांग की थी।

नई दिल्ली: कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने राजस्थान सरकार के नए बिल को लेकर सीएम वसुंधरा राजे पर निशाना साधा। उन्होंने रविवार को ट्वीट किया, ”मैडम सीएम, बड़ी विनम्रता के साथ कहना चाहता हूं कि हम 21वीं सदी में हैं। यह 2017 है, न कि 1817.” वसुंधरा राजे सरकार सोमवार को असेंबली में बिल पेश करेंगी। कांग्रेस ने इसे मीडिया पर बैन बताकर बिल के विरोध का एलान कर दिया है।

बता दें कि बिल के कानून बनने के बाद राज्य के किसी जज, मजिस्ट्रेट और सरकारी कर्मचारी के खिलाफ उनसे जुड़े किसी मामले में जांच से पहले आला अफसरों की इजाजत लेना जरूरी होगा। इसके मुताबिक, कोई भी मीडिया आरोपों पर खबर पब्लिश नहीं कर सकेगा। जब तक कि उस विभाग के आला अफसरों से मंजूरी नहीं मिल जाती है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।