लखनऊ: बारिश के बीच मोदी ने किया योग

Lucknow, PM, Narendra Modi, Yoga Day, Rain, CM, Yogi Adityanath

लखनऊ: देशभर में बुधवार को इंटरनेशनल योग डे मनाया जा रहा है। बारिश के बीच नरेंद्र मोदी रमाबाई अंबेडकर पार्क पहुंचे और योग किया। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ, गवर्नर राम नाइक समेत बीजेपी के कई मंत्री मौजूद रहे। मोदी ने कहा उतार-चढ़ाव के बीच योग जीवन जीने की कला सिखाता है। विश्व के कई देश योग के चलते भारत से जुड़ने लगे हैं।

योगी ने कहा दुनिया में 200 से ज्यादा देश आज योग कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्रीजी के साथ योग करते हुए आप इसे जनआंदोलन बनाएंगे। इस बीच तड़के हुई बार‍िश के बावजूद लोग देर रात से ही अंबेडकर पार्क में पहुंचे। बता दें, मोदी 3 महीने बाद लखनऊ पहुंचे।

लखनऊवासियों का योग को बल देने का प्रयास अभिनंदनीय

आज भारत समेत दुनिया भर में योग कार्यक्रम मनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पीएम मोदी के योग कार्यक्रम के पहले बारिश शुरू हो गई है, लेकिन पीएम मोदी योग कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंच चुके हैं। उनके साथ सूबे के राज्यमंत्री राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद हैं।

मन को स्थिर रखने में योग का महत्व है. बारिश अगर शुरू हो जाए, तो योग दरी का कैसे इस्तेमाल हो सकता है। यह लखनऊ वालों ने दिखा दिया है। उन्होंने कहा कि लखनऊवासियों का योग को बल देने का प्रयास अभिनंदनीय है। उन्होंने कहा कि आज योग जन-जन और घर-घर का हिस्सा बन रहा है। विश्व के अनेक देश  जो न हमारी संस्कृति को जानते हैं, लेकिन योग से जुड़े हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग को मान्यता देने के बाद से लगातार इसके प्रति लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।