LPG Price : 500 रुपये के गैस सिलेंडर से जुड़ी बड़ी खबर

LPG Price
LPG Price 500 रुपये के गैस सिलेंडर से जुड़ी बड़ी खबर

जयपुर। LPG Price सीएम अशोक गहलोत ने उज्ज्वला योजना या बीपीएल परिवार के लोगों के लिए एक क्लिक से करीब 13 लाख 90 हजार से ज्यादा 500 रुपये में गैस सिलेंडर योजना के लाभार्थियों के बैंक खातों में लगभग 59 करोड़ रुपये की डायरेक्ट मनी ट्रांसफर की, जिसका जयपुर आईटी सभागार में तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया गया। rajasthan news

बता दें कि 500 रुपये में गैस सिलेंडर योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर की जब आज के समय में कीमत है उसके आधार पर बकाया सब्सिडी की राशि लाभार्थी परिवारों की मुखिया महिलाओं के बैंक खाते में ट्रांसफर की गई। प्रदेश में कुल 13 लाख 90 हजार 588 बैंक खातों में 58 करोड़ 98 लाख 84 हजार 778 रुपये ट्रांसफर किए गए। इस योजना से सरकार पर हर साल करीब 750 करोड़ रुपये का वित्तीय भार पड़ने का अनुमान है। जो एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ने और घटने के साथ प्रभावित होगा। LPG Price

जानकारी के लिए बता दें कि ये पैसा उन कनेक्शन धारकों को ट्रांसफर किया गया है, जिन्होंने अप्रैल और मई में रसोई गैस सिलेंडर भरवाया है। इसके साथ ही जिनका महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन हुआ है। इस अवसर पर सीएम गहलोत ने योजना की लाभार्थी महिलाओं से भी बात की। मोबाइल स्मार्ट फोन वाली स्कीम के बारे में सीएम ने कहा कि योजना चिप के कारण लेट हो गई, हम जल्द ही 40-40 लाख फोन लॉट में बाटेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का जो मेनिफेस्टो बनेगा, उसे विधवा महिलाओं, एससी-एसटी और गरीबों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा। LPG Price

यह भी जान लें कि जिन्होंने भी ₹500 के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लिया है उनके खाते में अब पिछले महीने की सब्सिडी आने वाली है। सरकार की योजना के अनुसार अब 500 रुपए में सिलेंडर दिया जाएगा जो पहले लोगों ने 500 से अधिक में लिया है। उनको 500 रुपए काट कर सब्सिडी प्रदान कर दी जाएगी। यह सब्सिडी कब मिलेगी इसके लिए तारीख घोषित हो गई है। सब्सिडी 5 जून 2023 से आनी शुरू हो गई है। LPG Price

इसी क्रम में अब हर महीने ₹500 में गैस सिलेंडर उपलब्ध किया जाएगा। आपको यह भी बता दें कि यह सब्सिडी केवल जन आधार कार्ड की महिला मुखिया के अकाउंट में ही डाली जाएगी। इसके तहत यदि अप्रैल के बाद भी किसी ने गैस सिलेंडर के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है तो उनको अप्रेल माह के बाद वाली पूरी सब्सिडी दी जाएगी। यानि आपने महंगाई राहत कैम्प में जाकर यदि 30 जून को भी रजिस्ट्रेशन करवाया है तो भी आपको अप्रैल माह के बाद की सारी सब्सिडी दी जाएगी। LPG Price