नाभा में कपड़े के शो-रूम में आग लगने से लाखों का नुकसान

फायर बिग्रेड अधिकारियों पर देर से सरगर्म होने के लगे आरोप

  • लापरवाही बरतने वाले फायर बिग्रेड अधिकारी बर्खास्त : विधायक मान

नाभा। (सच कहूँ/तरुण शर्मा) स्थानीय नागरा चौक में शुक्रवार देर रात्रि दो मंजिला कपड़े की एक दुकान में भीषण आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंचीं और करीब साढ़े चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक दुकान में रखे कपड़े जल चुके थे और बिल्डिंग का भी काफी नुकसान हो गया था। पीड़ित दुकानदार ने ढाई करोड़ का नुकसान का दावा किया। हालांकि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। दुकान के मालिक के मुताबिक उन्हें शुक्रवार देर रात्रि करीब एक बजे आसपास के लोगों का फोन आया कि उनकी दुकान के अंदर से धुआं निकल रहा है। मौके पर जाकर जब दुकान का शटर खोला, तो देखा कि आग लगी थी। तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया।

यह भी पढ़ें:– पंजाब के पूर्व कांग्रेसी विधायक मंगत राय को बनाया बंधक

नाभा के सब फायर आॅफिसर लवकुश ने बताया कि उन्हें रात दो बजे आग लगने की सूचना मिली थी। तुरंत उनकी टीम मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने का काम शुरु कर दिया। आग काफी भीषण थी, इसलिए मलेरकोटला और पटियाला में फायर ब्रिगेड में फोन करके वहां से भी गाड़ियां मंगाई गईं। करीब साढ़े छह बजे तक यानी साढ़े चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक दुकान में रखा माल जल चुका था। बिल्डिंग का भी काफी नुकसान हुआ है। इस दौरान पानी की करीब 12 गाड़ियां आग बुझाने में इस्तेमाल हो गईं। गनीमत यह रही कि साथ लगती दुकानों में नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया।

हल्का विधायक ने क्या कहा?

इस दौरान फायर बिग्रेड अधिकारी घटना के समय आग पर काबू डालने की वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर काबू पाई आग के कार्य की प्रशंसा करते रहे। इस समय हल्का विधायक गुरदेव सिंह मान ने फायर बिग्रेड स्टाफ द्वारा बरती कथित लापरवाही से आरोपों से नाराज हो गए। हल्का विधायक देव मान ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए कथित लापरवाही बरतने वाले फायर बिग्रेड अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया। हल्का विधायक की सख्त कार्रवाई के बाद फायर बिग्रेड अधिकारियों ने सोशल मीडिया से आग लगने की घटना की वीडियो डिलीट कर दी और पक्ष जाने के लिए कई बार किए फोन का जवाब देना भी उचित नहीं समझा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।