आगजनी से हुए नुकसान की हो भरपाई

Farmer, Crop, Fired, Sad, Compensation, Demand

गोपालकों ने कलक्टर से की मुआवजा दिलाने की मांग

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यजू)।

आगजनी से हुए नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर कुछ गोपालकों ने सोमवार को जिला कलक्टर दिनेश चंद जैन को ज्ञापन सौंपा। गोपालकों ने बताया कि वे गांव मक्कासर के नजदीक आईटीआई कॉलोनी में गोपालन का व्यवसाय करते हैं।
उन्होंने मक्कासर रोड पर स्थित इण्डेन गैस एजेंसी के गोदाम के पास कृषि भूमि ठेके पर ली हुई है।

इस भूमि पर अपनी गायों के चारे के लिए पराली एकत्रित की हुई थी। पिछले तीन-चार दिनों में रोजाना शॉर्ट सर्किट की वजह से पराली में आग लग चुकी है। इससे सारी पराली जल कर राख हो गई है। गोपालकों का कहना था कि पहले दिन जब शॉर्ट सर्किट से पराली में आग लगी तो जोधपुर डिस्कॉम के अधिकारियों को सूचित करवाया था परन्तु इस मामले को डिस्कॉम ने गंभीरता से नहीं लिया।

इसका परिणाम यह हुआ कि लगातार तीन दिन शॉर्ट सर्किट से पराली में आग लग चुकी है। इससे लाखों का नुकसान हुआ है। पशु चारा जलने से उनकी हजारों गाय भूखी खड़ी हैं। उन्होंने नियमानुसार आगजनी से हुई हानि का मुआवजा राज्य सरकार से दिलवाने की मांग की। इस मौके पर रणवीर सिहाग, अस्माइल खान, इब्राहीम खान, नूरनबी, आमिन खां, गुलाम हुसैन, श्योकत अली, हुसैन खां आदि मौजूद थे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।