कार्ति चिदंबरम के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

खारिज करवाने के लिए मद्रास उच्च न्यायालय का खटखटाया दरवाजा

चेन्नई (एजेंसी)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने आईएनएक्स मीडिया के विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) मामले में कथित अनियमितताएं बरतने के आरोप में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है, जिसके खिलाफ उन्होंने इसे खारिज करवाने के लिए मद्रास उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।

उच्च न्यायालय ने इस मामले में गृह मंत्रालय से और स्पष्टीकरण की मांग करते हुए सुनवाई 7 अगस्त तक स्थगित कर दी। कार्ति ने शिवगंगा स्थित आवास के साथ अपनी कई फोटो डालते हुए ट्वीट किया, ‘यह उनके लिए है, जो मुझे खोज रहे हैं।’ तस्वीर में वह कांग्रेस की शिवगंगा जिला इकाई के नेताओं से बात करते नजर आ रहे हैं, जहां वह पार्टी जिला अध्यक्ष को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में जांच के लिए उपस्थित नहीं होने पर उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। सीबीआई ने उनके खिलाफ समन जारी किया था और उन पर कथित रूप से देश से बाहर होने का आरोप लगाया था।

उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने इस मामले में कार्ति के आवास और व्यापारिक ठिकानों पर छापे मारे थे। इसके बाद चिदंबरम ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया था कि उनका मुंह बंद करने के लिए उन्हें और उनके पुत्र को निशाना बनाया जा रहा है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।