ब्रिटेन ने हीथ्रो हवाई अड्डे पर ली एयरोफ्लॉट विमान की तलाशी: रूस

London, UK, Russian Embassy, Heathrow Airport

लंदन (Varta):

ब्रिटेन में स्थित रूसी दूतावास ने कहा कि ब्रिटिश अधिकारियों ने शुक्रवार को लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर एक एयरोफ्लॉट विमान की तलाशी ली। रूसी दूतावास ने इंटरनेट पर जारी बयान में कहा, “सीमा बल और सीमा-शुल्क के अधिकारियों ने एयरोफ्लॉट उड़ान संख्या 2582/2583 मॉस्को – लंदन – मॉस्को विमान की तलाशी ली। यह घटना असाधारण है।”

बयान में कहा गया कि ब्रिटिश अधिकारियों ने तलाशी के कारणों को बताने से इंकार कर दिया। रूसी दूतावास ने कहा, “दूतावास ने एक राजनयिक नोट भेजा है जिसमें इस घटना के बारे में ब्रिटेन से स्पष्टीकरण देने की मांग की गई है।”

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।