रसद विभाग ने की कार्यवाही, दर्जनों सिलेंडर तथा मोटरें जब्त

Hanumangarh News
एलपीजी गैस की अवैध रिफिलिंग पर हनुमानगढ़, नोहर, गोलूवाला व रावतसर क्षेत्र में कार्यवाही

एलपीजी गैस की अवैध रिफिलिंग पर हनुमानगढ़, नोहर, गोलूवाला व रावतसर क्षेत्र में कार्यवाही | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। रसद विभाग की टीम ने हनुमानगढ़, नोहर, गोलूवाला व रावतसर क्षेत्र में एलपीजी गैस की अवैध रिफिलिंग व वाहनों में इसके उपयोग पर कार्यवाही करते हुए दर्जनों घरेलू व व्यवसायिक सिलेंडर तथा इलेक्ट्रॉनिक मोटरें जब्त की हैं। Hanumangarh News

यह कार्यवाही पिछले सप्ताह जिला रसद अधिकारी विनोद डाल व परिवर्तन अधिकारी नरेश कुमार के नेतृत्व में की गई। जिला रसद अधिकारी विनोद डाल ने बताया कि घरेलू गैस सिलेंडर से वाहनों में अवैध रिफिलिंग एवं कालाबाजारी की सूचना पर सात सितम्बर को नोहर में भादरा रोड स्थित ऑटो मार्केट स्थित मैसर्स सोनी डीजल सर्विस दुकान की जांच की। तलाशी के दौरान दुकान में 2 घरेलू गैस सिलेंडर, 1 व्यवसायिक, 1 व्यवसायिक (5 किलोग्राम क्षमता), 3 इलेक्ट्रोनिक मोटर जो पाइप एवं रेगुलेटर लगाकर वाहनों में एलपीजी गैस रिफिलिंग करने के लिए रखे पाए गए।

पूछताछ पर दुकान मालिक दारासिंह पुत्र काशीराम निवासी वार्ड 40, प्रोफेसर कॉलोनी, नोहर ने दुकान पर वाहनों में एलपीजी गैस रिफिलिंग करना स्वीकार किया एवं एलपीजी भण्डारण एवं रिफिलिंग के लिए सक्षम स्वीकृति अथवा लाइसेंस नहीं होना बताया। मौके से 2 घरेलू गैस सिलेंडर, 1 व्यवसायिक, 1 व्यवसायिक (5 किलोग्राम क्षमता), 3 इलेक्ट्रोनिक मोटर मय पाइप रेगुलेटर को जब्त करने की कार्यवाही की गई। Hanumangarh News

डीएसओ डाल ने बताया कि इसी प्रकार नोहर की आॅटो मार्केट में ही दूसरी कार्यवाही मैसर्स कृष्णा डीजल सर्विस पर की गई। यहां भी घरेलू गैस सिलेंडर से वाहनों में अवैध रिफिलिंग एवं कालाबाजारी की शिकायत मिली थी। मौके पर दुकान मालिक कृष्ण कुमार पुत्र भादर राम निवासी खरसण्डी, ग्राम पंचायत ललाणिया की उपस्थिति में दुकान की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान दुकान में 14 घरेलू गैस सिलेंडर, 3 इलेक्ट्रोनिक मोटर मिली। मौके से यह सामान जब्त किया गया। Hanumangarh News

जिला रसद अधिकारी डाल ने बताया कि तीसरी कार्यवाही गोलूवाला में बलजिन्द्र सिंह पुत्र टेकसिंह के 2 एचडीपी स्थित लड्डू मोटर गैराज पर करते हुए मौके से 9 घरेलू गैस सिलेंडर, 2 इलेक्ट्रॉनिक मोटर सहित अवैध रिफिलिंग में इस्तेमाल पाइप एवं रेगुलेटर जब्त किया गया। इस कार्यवाही में विभाग के सहायक प्रशासनिक अधिकारी नरेश कुमार, सहायक लेखा अधिकारी हर्ष कुमार, पायलट भरत व सहायक सुखदेव शामिल थे। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– चोरों ने उड़ाए लाखों की नगदी और सोने के आभूषण