कर्ज लेना सस्ता होगा या महंगा? ब्याज दरों पर फैसला आज

Loans will be cheap or expensive

नई दिल्ली (एजेंसी)। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें और सरकार की तरफ से किसानों को ज्यादा एमएसपी की घोषणा किए जाने का असर आरबीआई के फैसले पर दिखना तय माना जा रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिती की बैठक आज खत्म हो जाएगी। बुधवार को आरबीआई ब्याज दरों में बदलाव को लेकर घोषणा करेगा। विशेषज्ञों का मानना है कि केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकता है. अगर ऐसा होता है, तो आपके लिए बैंकों से कर्ज लेना महंगा साबित हो सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिती‍ की बैठक सोमवार से चल रही है। जून के बाद यह दूसरी बार है, जब मौद्रिक समिति की बैठक तीन दिनों की खातिर चल रही है। कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि इकोनॉमी के सामने जिस तरह के हालात बने हुए हैं, उससे समिति‍ रेपो रेट में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।