26 लाख रुपये की अनुदान राशि के स्वीकृति-पत्र

Letter, Grant, Amount, 26 lakh, Rupees

भुच्चों मंडी (सच कहूँ न्यूज)।

केंद्रीय फूड प्रोसैसिंग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने ब्लॉक के 11 गांवों की पंचायतों को 26 लाख रुपये की अनुदान राशि के स्वीकृति-पत्र बांंटे। केंद्रीय मंत्री ने चक्क फतेह सिंह वाला, चक्क बखतू, हरजोगिन्दर नगर, लहरा धूरकोट, बाठ, भुच्चो कलां, पूहली, हररंगपुरा, ढेलमां, जोगानन्द व कल्याण सुखा की पंचायतों को अनुदान राशि के स्वीकृति-पत्र बांटते कहा कि हलके में फूड प्रॉसैसिंग का एक सैंटर खोला जाएगा, जिसमें गेहूं व धान से तैयार होने वाला सामान तैयार किया जाएगा।

उन्होंने महिलाआें का जीवन स्तर ऊं चा उठाने के उदद्ेश्य से ‘नन्ही छा’ मुहिम के अंतर्गत गांवों में छोटे सैंटर खोल कर महिलाओं की तरफ से घरेलू प्रयोग का सामान तैयार करवा कर उसकी मार्केटिंग कर महिलाओं को उसका मेहनताना दिया जाएगा।

इस मौके राष्ट्रीय जनरल सचिव जगसीर सिंह कल्याण, गुरलाभ सिंह,नगर कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष राम कुमार गर्ग, सरपंच अमनदीप सिंह, नगर कौंसिल के पूर्व उपा अध्यक्ष व कौंसलर प्रिंस सिंह गोलण, यूथ नेता नवी कुमार, गुरप्रीत सिंह ढिल्लों, सरपंच मनदीप सिंह, करमजीत सिंह सीनियर उप अध्यक्ष बीसी विंग हलका भुच्चो, सरपंच हरदीप कौर आदि उपस्थित थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।