एफसीआई वर्करों पर लाठीचार्ज

Lathi Charges, FCI, Workers, Strike, Raised, Congress, Leaders, Punjab

मालगाड़ी को भरने का मामला:

गुरूहरसहाए (विजय हांडा)। गुरूहरसहाय में आज उस समय माहौल तनावपूर्ण बन गया जब कई सालों से खरीद एजेंसी एफसीआई का अनाज स्पेशल मालगाड़ी में लोड करने के लिए पहुंची एफसीआई लेबर से संबंधित मजदूरों को पुलिसिया कहर का शिकार होना पड़ा। मजदूरों ने अपनी रोजी-रोटी का हवाला देकर बड़ी मिन्नतें की परंतु भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे डीएसपी गुरूहरसहाए, एफसीआई के अधिकारियों और ठेकेदारों ने एक नहीं सुनी। उनको वहां से हट जाने के लिए डराया धमकाया गया।

आखिर पुलिस द्वारा पॉवर का प्रयोग करके मजदूरों पर आंसू गैस के गोले दागे गए, लाठीचार्ज किया और मजदूरों को पकड़ कर घसीटा गया। वर्णननीय है कि कथित नये ठेकेदारी सिस्टम के अंतर्गत एफसीआई ने अपने पक्के मजदूरों की बिजाए नये कम रेट पर टैंडर भरने वाले मजदूरों को काम ठेके पर दे दिया था।

कुछ माह पहले जब नये प्राईवेट ठेकेदार के मजदूरों की ओर से मालगाड़ी को भरने का काम शुरू किया तो तात्कालीन डीएसपी गुरूहरसहाय ने भारी पुलिस बल के साथ मजदूरों को खदेड़ दिया था और मजदूरों को थानों में बंद करके भी रखा गया। उस मौके कांग्रेस पार्टी ने मजदूरों के साथ हमदर्दी दिखाई थी। मौके पर विधायक गुरूहरसहाए राणा गुरमीत सिंह के निजी सचिव नसीब सिंह संधू अपने अन्य कांग्रेसी साथियों के साथ पहुंचे थे और उन्होंने कहा था कि वह लेबर यूनियन के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं।

मजदूरों को पुलिस की ओर से रोका जा रहा

इस मौके मजदूरों को ठंडे पानी की बोतलें, केले भी कांग्रेस नेता की ओर से दिए गए थे। इसके बाद चुनाव आचार संहिता लगने उपरांत काम लटक गया था परंतु इस दौरान प्राईवेट ठेकेदार ने कुछ माल गाड़ियां भरने का काम किया। चुनावों मौके अकाली-भाजपा सरकार से खफा एफसीआई मजदूरों ने बड़ा इकट्ठ करके कांग्रेस पार्टी की हिमायत का ऐलान किया था और उसे चुनावों मौके निभाया भी बताया जाता है। आज जब मजदूरों को पुलिस की ओर से रोका जा रहा था तो मौके पर कांग्रेस पार्टी से सम्बन्धित ट्रक यूनियन प्रधान व अन्य शहर से संबंधित कांग्रेसी नेता भी मौके पर पहुंचे हुए थे।

विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार माल लोड करने का ठेका पुरानी अकाली शासन के समय की पार्टी के पास ही है परंतु कांग्रेस के नेताओं ने उस ठेकेदार के साथ संपर्क करके काम खुद संभाल लिया है, जब लेबर यूनियन ने मामला बढ़ता देखा तो यूनियन के नेताओं ने कांग्रेसी विधायक के साथ फोन पर संपर्क करके सहायता करने की फरियाद की परंतु उसका कोई लाभ नहीं हुआ।

डीएसपी व पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग

एफसीआई मजदूरों ने मुख्य मंत्री पंजाब और डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर से मांग की है कि मजदूरों पर लाठीचार्ज करवाने वाले डीएसपी गुरूहरसहाए और लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए।

डीएसपी ने काटा फोन

जब मजदूरों पर किए लाठीचार्ज की मंजूरी संबंधी डीएसपी गुरजीत सिंह के साथ बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह तहसीलदार साहब के साथ थे और उन्होंने फोन काट दिया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।