J&K: बिजबेहरा में आतंकी हमला, आतंकियों की लाशें बरामद

तीनों आतंकी एक घर में छिपे थे

श्रीनगर: कश्मीर के बिजबेहरा में आतंकी हमला हुआ है। उधर, लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर जुनैद मट्टू समेत तीन आतंकवादियों की शनिवार को लाशें बरामद कर ली गईं। सिक्युरिटी फोर्सेस ने शुक्रवार को साउथ कश्मीर में अनंतनाग जिले के अरवानी में इनका एनकाउंटर किया था। तीनों आतंकी एक घर में छिपे थे।

सिक्युरिटी फोर्सेस को शुक्रवार सुबह 8 बजे अरवानी गांव के मलिक मोहल्ले के एक घर में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। फोर्सेस ने घेरा डालकर इंतजार किया। पहला फायर सुबह 10 बजे हुआ। अफसरों के मुताबिक, ऑपरेशन के दौरान लोगों ने फोर्सेस पर पथराव भी किया। इसके चलते पैलेट चलानी पड़ीं, जिसमें दो सिविलियन की भी मौत हो गई थी, 5 जख्मी हुए थे। बता दें कि 2016 में मट्टू ने अनंतनाग में दो पुलिसवालों को गोली मारी थी

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।