नौकरी लगवाने के नाम पर विवाहिता से चार दिन तक सामूहिक दुराचार

Sonipat News

40 लोगों पर लगा दुराचार का आरोप, 3 आरोपी गिरफ्तार

पंचकूला(सच कहूँ न्यूज)। नौकरी लगवाने के नाम पर एक 22 वर्षीय विवाहिता से 4 दिन तक 40 लोगों द्वारा सामूहिक दुराचार का मामला प्रकाश में आया है। आरोपियों के चंगुल से किसी तरह छूटकर महिला ने पति को सूचना दी। जब पति-पत्नी मोरनी थाने में शिकायत देने गए तो वहां शिकायत दर्ज नहीं की गई, उसे मनीमाजरा थाने भेज दिया गया। इसके बाद मनीमाजरा में जीरो एफआईआर दर्ज हुई।

एफआईआर न दर्ज करने वाले दो पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

शुक्रवार को हरियाणा पुलिस ने इस मामले में एफआईआर न दर्ज करने वाले दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया, जबकि गैंगरेप के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसका पति चंडीगढ़ में टेलर का काम करता है। मोरनी के कैंबवाला गांव में गेस्ट हाउस चलाने वाले सन्नी से उसके पति की मुलाकात हुई थी। सन्नी ने उसके पति से कहा कि वह उसकी पत्नी को फॉर्म हाउस पर साफ-सफाई की नौकरी दे देगा। उसने 12 हजार रुपए प्रति माह वेतन देने की बात भी कही।

उसका पति नौकरी पर भेजने के लिए राजी हो गया। बीते रविवार की दोपहर वह अपनी पत्नी को मोटरसाइकिल पर लेकर रामगढ़ ले गया। जहां पुल के नीचे सफेद रंग की आॅल्टो कार खड़ी थी, जिसमें सन्नी बैठा हुआ था। सन्नी वहां से उसकी पत्नी को बिठाकर मोरनी के जंगलों के बीच गांव कैंबवाला स्थित लवली गेस्ट हाउस में ले गया। पीड़िता का आरोप है कि गेस्ट हाउस में ले जाने के बाद आरोपी सन्नी ने उसे नशे की दवाई दे दी और एक कमरे में बंद कर दिया।

जब पीड़िता को होश आया तो उसने अपने पति को कॉल करनी चाही लेकिन सन्नी ने उसका मोबाइल ले लिया। इसके बाद उसने फिर नशे की दवाई दे दी और लगभग 40 लोगों ने 2 दिन तक सामूहिक दुराचार किया। चार दिन बाद किसी तरह पीड़िता जान बचाकर गेस्ट हाउस से भागी और पति को कॉल की। पति-पत्नी मदद के लिए पंचकूला पुलिस के पास गए तो उन्होंने बिना कार्रवाई किए चंडीगढ़ के मनीमाजरा थाने में भेज दिया।

डीसीपी बोले, आरोपियों को बख्शेंगे नहीं

पंचकूला डीसीपी राजेंद्र मीणा ने इस मामले पर प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि इस घटना में शामिल आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ पुलिस की मदद से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य की तलाश जारी है। मीणा ने कहा कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले महिला थाने की एक एएसआई और मोरनी चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।