डीसी कार्यालय समक्ष डटे मजदूर संगठन

Labourers, Protest, Punjab Govt, Workers

केंद्र व प्रदेश सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन

  • धरने के बाद डिप्टी कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन  
  • धरना स्थल पर पहुंचे किसानों ने दी चेतावनी 

पटियाला(खुशवीर)। भारतीय मजदूर संघ पटियाला की 60 यूनियनों की ओर से लघु सचिवालय डीसी कार्यालय में केंद्र सरकार और पंजाब सरकार के खिलाफ विशाल धरना लगाया गया। यह धरना भारतीय मजदूर संघ जिला प्रधान पवित्र सिंह के नेतृत्व नीचे दिया गया।

इस मौके भारतीय मजदूर संघ पंजाब के प्रधान सुखमिन्दर सिंह डिक्की ने कहा कि केंद्र सरकार नीति आयोग को भंग किया जाए। इस मौके जिला प्रधान पवित्र सिंह ने कहा कि नगर निगमों, नगर कौंसिलों में काम कर रहे कर्मचारियों की मांगें पिछले काफी समय से लटकतीं आ रही हैं, जिस कारण कर्मचारियों में रोष पाया जा रहा है।

कर्मचारियों की मांगें

कर्मचारियों की मांगों में 2004 के बाद काम कर रहे कर्मचारियों की पेंशन स्कीम लागू करना, नये भर्ती कर्मचारियों को सभी भत्तों सहित तनख़्वाह देना और जांच की समय सीमा एक साल करना, कच्चे कर्मचारियों को तुरंत पक्का करना,

जिन कामगारों का परमोशन चैनल नहीं बना जैसे कि बेलदार, स्क्लिड हैल्पर आदि का प्रमोशन चैनल बनाना, सातवां पे कमीशन तुरंत लागू करना , मिनिमम वेज केंद्र के अनुसार समूह कामगारों और तुरंत लागू करना , रिटायर्ड कर्मचारियों का बकाया तुरंत देने,सरकारी कर्मचारी की मौत उपरांत मिलने वाली एक्सग्रेशिया अनुदान को मुख्य रखते हुए एक लाख से बढ़ा कर 3 लाख करना शामिल है। धरने के बाद मांगों संबंधी डिप्टी कमिश्नर पटियाला को ज्ञाापन सौंपा गया।

इन संगठनों ने की शिरकत

इस मौके म्युंसिपल वर्कर यूनियन, टैक्नीकल इंप्लाईज यूनियन, नगर पालिका कर्मचारी महा संघ, सफाई सेवक, ठेका सफाई कर्मचारी यूनियन, टीआईईटी इंप्लाईज एसोसिएशन, कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्ज यूनियन थापल यूनिवर्सिटी, सफाई मजदूर संघ मिल्ट्री एरिया पटियाला, सफाई मजदूर संघ सनौर, रिक्शा मजदूर यूनियन पटियाला, आंगनवाड़ी और टैक्नीकल यूनियन नाभा, सफाई मजदूर संघ राजपुरा, पीडब्ल्यूडी लेबर यूनियन समाना व अन्य कई यूनियनों के समूह कर्मचारी उपस्थित थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।