कुरुक्षेत्र: 10वीं का परीक्षा परिणाम रहा 47.32 प्रतिशत

Kurukshetra, Examination Result, Haryana

कुरुक्षेत्र (देवीलाल बारना)।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा परिणाम में जिला का परीक्षा परिणाम 47.32 प्रतिशत रहा। जिला में लड़कों के मुकाबले लड़कियों की पास प्रतिशतता अधिक रही। जिला के 13338 विद्यार्थियों ने 10वीं की परीक्षा थी जिनमें से 6312 विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। 7344 लड़कों में से 3100 लड़कों ने परीक्षा उत्तीर्ण की और 5994 लड़कियों में से 3212 लड़कियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की।

विद्याव्रत सीनियर सैकेंडरी स्कूल घराडसी का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के निदेशक बलविंद्र सिंह ने बताया कि विद्यालय की खुशी ने 95 प्रतिशत अंक, मोहित ने 92 प्रतिशत अंक, अभिषेक, सहिल व मानसी ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। श्रीमद भगवद गीता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्र मनीष ने 500 में से 468 अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया।

दूसरे नंबर पर विलाश राज ने 465 अंक प्राप्त किए और नीतिश 563 अंक प्राप्त कर तीसरे नंबर पर रहा। प्राचार्य अनिल कुलश्रेष्ठ ने बताया कि विद्यालय के 36 बच्चों ने मेरिट प्राप्त की और 116 प्रथम डिवीजन से पास हुए। विद्यालय का परिणाम 91.37 प्रतिशत रहा। श्री ब्रह्मऋषि विद्या मंदिर हथीरा का 10वीं कक्षा का परिणाम शानदार रहा।

प्रिंसीपल राजेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय की छात्रा कुमारी निधि ने 500 में से 477 अंक लेकर विद्यालय के नाम रोशन किया। इसके अलावा छात्र शक्षित ने 500 में से 458, दीपाली ने 500 में से 457, प्रखरप्रज्ञा ने 500 में से 455, प्रिंयका 500 में 442, प्रीति ने 500 में से 436 तथा कुमारी सिमरन शर्मा ने 500 में 413 अंक लेकर विद्यालय तथा अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।