किसान आंदोलन: इंदौर हाईवे पर हिंसा, जलाईं गाड़ियां

Kisan Andolan, Violence, Indore Highway, Raised, Farmers, Strike

इंदौर: मध्यप्रदेश के किसान आंदोलन का शुक्रवार को चौथा दिन है। आज भोपाल के पास इंदौर हाईवे पर किसानों ने फिर हिंसा की और कई गाड़ियों में आग लगा दी। शुक्रवार को ही शाजापुर के शुजालपुर इलाके में भी उपद्रवियों ने एक वाहन में आग लगा दी। वहीं, मंदसौर में किसानों पर हुई फायरिंग के विरोध में यूथ कांग्रेस ने दिल्ली के तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन किया।

उपद्रवियों ने एसडीएम से की थी मारपीट

शाजापुर में गुरुवार को उपद्रवियों ने हाईवे पर हंगामा कर पुलिस पर पथराव किया था और एसडीएम के साथ मारपीट की थी। इसके बाद पुलिस ने 100 से ज्यादा आंसू गैस के गोले छोड़े, हवाई फायर किए, लेकिन भीड़ काबू नहीं हो सकी। उपद्रवी पथराव करते हुए पुलिस पर टूट पड़े और पुलिस को वहां से भागना पड़ा था।

इसके बाद 100 मीटर दूर भागने के बाद सामने खड़ीं एसपी मोनिका शुक्ला ने हिम्मत दिखाते हुए बल काे भी रोका। पुलिस ने भी स्थिति को देखते हुए शहरवासियों को बुलाया और पथराव करनेे वाले ग्रामीणों को शहरवासियों ने भी पथराव किया। इसके बाद स्थिति काबू हो सकी। कोतवाली टीआई राजेंद्र वर्मा के मुताबिक, मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।