कश्मीर: सिक्युरिटी फोर्सेस ने लश्कर के 3 आतंकियों को मार गिराया

Terror, Attack, Army Headquarters, Indian Army, Kashmir

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में शनिवार को सिक्युरिटी फोर्सेस ने एनकाउंटर में 3 आतंकियों को मार गिराया। पुलिस का एक जवान जख्मी हुआ है। फोर्सेस ने 3 एके-47 राइफलें भी बरामद की हैं। इसी हफ्ते एनकाउंटर में लश्कर का टॉप कमांडर अबु दुजाना समेत 2 आतंकी मारे गए थे। यावर ने पुलिस गार्ड से एक सेल्फ लोडिंग राइफल (SLR) लूटी थी। एक राइफल, 2 मैगजीन और 40 राउंड गोलियां बरामद की गई हैं।

यावर की बॉडी को अंतिम संस्कार के लिए उसके परिवार को सौंप दिया गया है। गुरुवार को ही कुलगाम में सिक्युरिटी फोर्सेस ने 2 आतंकियों को मार गिराया था। 1 अगस्त को सिक्युरिटी फोर्सेस ने पुलवामा के हाकरीपोरा में एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर अबु दुजाना समेत 2 आतंकियों को मार गिराया था। दुजाना पाक के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के गिलगित-बाल्तिस्तान का रहने वाला था।

आतंकी का शव ले जाओ: पुलिस

दुजाना के एनकाउंटर के बाद पुलिस ने उसका शव ले जाने के लिए दिल्ली स्थित पाक हाईकमीशन को अप्रोच किया। बीते 27 साल में ये पहली बार है कि एनकाउंटर के बाद जब जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पाकिस्तान को अप्रोच किया। 1990 से कश्मीर में आतंकवाद शुरू हुआ।

इस दौरान आतंकी मारे जाते रहे लेकिन कभी भी किसी अफसर या पुलिस ने पाकिस्तान से उसका शव लेने के लिए नहीं कहा। बता दें कि पिछले साल 8 जुलाई को आर्मी ने बुरहान वानी को मार गिराया था। इस साल कुछ महीने पहले बुरहान का दोस्त सब्जार अहमद भट मारा गया था।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।