कच्चा धोबियाना बस्ती, एक दशक से विकास को तरसी

Kacha Dhobianya Basti, Decade, Development, Punjab

हर बार मतदान के समय लोगों को नेता देते हैं स्थायी विकास का आश्वासन

भटिंडा (अशोक गर्ग)। भटिंडा शहर के वार्ड नंबर-9 अधीन आती कच्चा धोबियाना बस्ती निवासी गत दस वर्षों से स्थायी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। क्षेत्र में पानी, सीवरेज व पक्की सड़कों की सुविधा न होने के कारण लोग काफी परेशान हैं। लगभग 2 हजार की आबादी वाली इस बस्ती के लोग नगर निगम कमीश्नर व डिप्टी कमीश्नर के अतिरिक्त अन्य प्रशासन अधिकारियों को बार-बार निवेदन कर चुके हैं, किन्तु अभी तक कोई भी सुविधा बस्ती वासियों को नहीं मिली है, बस हर बार उन्हें भरोसा ही दिया जाता है।

निर्मल सिंह व गुरजंट सिंह ने बताया कि बस्ती में सीवरेज का कोई प्रबंध नहीं है और ना ही सड़कें पक्की हैं, जिस कारण हर समय गंदा पानी सड़कों पर ही खड़ा रहता है। बारिश के दिनों में तो बस्ती तालाब का रूप धारन कर जाती है। साथ ही सड़कों पर होते कीचड़ कारण अकसर हादसे भी घटित होते रहते हैं। जब मुश्किलों संबंधी शिकायत की जाती है तो नगर निगम के कर्मचारी व अधिकारी टाल मटोल करके सार देते हैं।

वित्त मंत्री का वायदा भी नहीं हुआ पूरा

गुरदीप सिंह, दलजीत सिंह, बिरजू व राकेश पासवान ने कहा कि विधान सभा चुनाव मौके वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने उन्हें भरोसा दिया था कि कांग्रेस सरकार आने पर धोबियाना बस्ती का विकास पहल के आधार पर किया जाएगा, किन्तु सत्ता में आने के बाद विकास तो क्या होना था, बल्कि उन्होंने कभी बस्ती की तरफ मुंह भी नहीं किया। उन्होंने कहा कि हर बार चुनाव के समय नेता वायदे तो करके जाते हैं, लेकिन फिर लौट कर नहीं आते।

क्या कहते हैं वार्ड के पार्षद

धोबियाना बस्ती के पार्षद अशेषर पासवान ने कहा कि विधान सभा चुनाव से पहले वाटर सप्लाई की पाईपें डालने का काम शुरू किया हुआ था, किन्तु इसके बाद काम बंद हो गया, जिस कारण वाटर सप्लाई, सीवरेज व पक्की सड़कों का काम अधर में ही लटका हुआ है। वह बस्ती के विकास के लिए नगर निगम के मेयर बलवंत राय नाथ को मिले थे, जिन्होंने जल्दी ही काम शुरू करवाने का भरोसा दिया है।

नोटिस भेज कर परेशान कर रही है सरकार: गिल

अमरजीत सिंह गिल ने रोष जाहिर किया कि सरकार ने सुविधाएं तो क्या देनी थी, इसके विपरीत बस्ती को खाली करने के नोटिस भेज कर परेशान किया जा रहा है, जबकि वह 35-40 वर्षों से यहीं रह रहे हैं। सरकार को अपने वायदे मुताबिक उनके घरों की पक्की मलकीयत देकर सभी सुविधाएं देनी चाहिए। बस्ती के लोगों ने पंजाब सरकार व डिप्टी कमीश्नर भटिंडा से मांग की कि उनकी बस्ती का विकास जल्द से जल्द करवाया जाए।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।